ममता बनर्जी ने ली तीसरी बार West Bengal की मुख्यमंत्री की शपथ, जानें पहला काम क्या करेंगी
Mamta Banerjee oath Today:बाकी मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी है.
Mamta Banerjee oath Today: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सियासत में पार्टी को जबरदस्त विजय दिलाने वालीं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की आज शपथ ले ली है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उन्हें शपथ दिलाई. हालांकि, कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामले के चलते ममता का शपथ ग्रहण सामान्य रहा. बाकी मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी है.
ममता बनर्जी ने शपथ लेने के बाद सबसे पहले लोगों का धन्यवाद किया. इसके बाद आगे कहा कि आज हम कोविड पर एक मीटिंग करेंगे. साथ ही ममता तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगी. तीसरी बार की मुख्यमंत्री ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी पार्टी के लोग हिंसा में लिप्त पाए जाएंगे तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मैं शांति के पक्ष में हूं और रहूंगी.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, Zee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.