कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Mahamari) से निपटने के लिए सरकार हर तरह के ऐहतियाती उपाय कर रही है. इसमें कॉरपोरेट जगत भी बढ़-चढ़कर योगदान कर रहा है. इस क्रम में ऑटो निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M & M) कुछ ऐसे मेडिकल उपकरणों पर काम कर रही है, जो मरीज की जान बचाने में सबसे ज्‍यादा मददगार होते हैं. लेकिन देश में उनकी कमी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

M&M के Tweet के मुताबिक कंपनी ऐसा वेंटिलेटर तैयार कर रही है, जो 8000 रुपए से भी कम कीमत में उपलब्‍ध होगा. बता दें कि मौजूदा समय में देश में वेंटिलेटर कम ही अस्‍तपतालों में मुहैया हैं. इसका कारण इनकी ऊंची कीमत है. 

कंपनी के मुताबिक उसे बैग वॉल्व मास्क वेंटिलेटर को तैयार करने में जल्‍द मंजूरी मिलने की उम्मीद है. ऐसे वेंटिलेटर को एंबु बैग भी कहा जाता है. फिलहाल देश में करीब 40 हजार वेंटिलेटर ही मौजूद हैं.

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने Tweet में कहा कि वह ICU के लिए भी वेंटिलेटर बनाने की तैयारी में हैं. इसके लिए एक भारतीय कंपनी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. ऐसे वेंटिलेटर की कीमत 10 लाख रुपये तक होती है. एंबु बैग इमरजेंसी में कुछ देर तक मरीज की जान बचाने में मददगार होगा. 

उधर, देश और दिल्ली में फैले कोरोनावायरस संक्रमण के बीच दिल्ली सरकार ने अपने सभी मोहल्ला क्लीनिक को खोले रखने का फैसला किया है. दिल्ली सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के मुताबिक, दिल्ली के सभी मोहल्ला क्लीनिकों में सामान्य दिनों की तरह लोगों की स्वास्थ्य जांच एवं उपचार किया जाता रहेगा.

इस बीच, ओडीशा सरकार देश में COVID-19 का सबसे बड़ा और पहला अस्पताल बनाने की तैयारी कर रही है. अस्पताल में लगभग 1000 बेड होंगे. भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण के 694 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, "देश में कोरानावायरस के अब तक 694 मामले की पुष्टि हुई है,जिनमें 647 भारतीय जबकि 47 विदेशी शामिल हैं. देश में कोरोनावायरस से पीड़ित 45 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 16 लोगों की मौत हो गई है."

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर यह जानकारी गुरुवार रात 8 बजे अपडेट की गई है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में इस समय कोरोनावायरस से संक्रमित 633 सक्रिय मामले हैं.

दुनियाभर में जानलेवा कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर पांच लाख से अधिक हो गई है और 22,000 के अधिक लोग इस महामारी का शिकार बनकर दम तोड़ चुके हैं. दुनियाभर में कोरोना पीड़ित मरीजों जो ठीक हो चुके हैं, उनकी संख्या तकरीबन 1.21 लाख हो चुकी है.