25 किले बनेंगे हैरिटेज होटल, महाराष्ट्र में टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
महाराष्ट्र के 25 किलों को हैरिटेज होटल में बदला जाएगा. महाराष्ट्र कैबिनेट ने किलों की नई नीति को मंजूरी दी है. महाराष्ट्र में कुल 335 किले हैं. इनमें से 100 हैरिटेज किले हैं.
महाराष्ट्र के 25 किलों को हैरिटेज होटल में बदला जाएगा. महाराष्ट्र कैबिनेट ने किलों की नई नीति को मंजूरी दी है. महाराष्ट्र में कुल 335 किले हैं. इनमें से 100 हैरिटेज किले हैं. महाराष्ट्र टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने इसमें से 25 किलों की सूची तैयार की है.
इन्हें हैरिटेज होटल के रूप में विकसित किया जाएगा. महाराष्ट्र मे कई ऐतिहासिक पर्यटन स्थल हैं, जहां सरकार निवेश चाहती है. पर्यटन निवेश बढ़ाने को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला लिया है. इससे महाराष्ट्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
महाराष्ट्र कैबिनेट ने हाल में कैबिनेट बैठक में कई फैसले लिए हैं. इसके अनुसार महाराष्ट्र टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड राज्य सरकार के किले कॉन्ट्रेक्ट पर होटल और उद्योगपतियों को चलाने के लिए दे सकता है.
अब बोर्ड जल्द ही इन किलों को चुनने के लिए हैरिटेज होटल्स के ग्रुप को बुलाएगी. पर्यटन विभाग का राजस्व बढ़ाने के लिए कैबिनेट ने दीर्घकालीन योजना बनाई है. ये किले 60 से 90 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर दिए जाएंगे.