आर्थिक, सामाजिक और शासन के संचालन के मामले में महाराष्ट्र (Maharashtra) पहले पायदान पर है, जबकि गुजरात दूसरे और तमिलनाडु तीसरे स्थान पर हैं. राज्यों की साख निर्धारित करने वाली और रिसर्च कंपनी केयर एज (Care Edge) ने राज्यों की ओवरऑल रैंकिंग में ये निष्कर्ष निकाला है. बताते चलें कि कंपनी ने रैकिंग तैयार करते समय राज्यों की बुनियादी ढांचे की स्थिति, वित्तीय समावेशन, राजकोषीय प्रबंधन और पर्यावरण पर बारीकी से काम किया है. कुल मिलाकर राजकाज के स्तर पर उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर है और इस मामले में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से पीछे है.

योगी आदित्यनाथ की वजह से यूपी के प्रदर्शन में सुधार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केयर एज की मुख्य अर्थशास्त्री रजनी सिन्हा ने इसका श्रेय योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अगुवाई वाली सरकार को दिया, जिसने राज्य में कारोबार करने को सुगम बनाया है. उन्होंने कहा कि राजकाज के स्तर पर रैंकिंग पर पहुंचने के लिये सबसे ज्यादा महत्व कारोबार सुगमता, शासन के स्तर पर डिजिटलीकरण को लेकर रिकॉर्ड, अपराधों का अदालत के स्तर पर निपटान और पुलिस बल पर दिया गया है. सिन्हा ने कहा कि ओवरऑल रैंकिंग लंबी अवधि में हुए लाभ को बताती है.

बुनियादी ढांचे के मामले में केरल टॉप पर

रजनी सिन्हा ने कहा कि अब भौतिक बुनियादी ढांचे पर ध्यान दिया जा रहा है. लेकिन जनसंख्या को लेकर जो लाभ है, उसका फायदा उठाने के लिए राज्यों को स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी सामाजिक ढांचागत सुविधाओं पर ध्यान देना चाहिए. अर्थशास्त्री ने कहा कि पश्चिम और दक्षिण के राज्य इस मामले में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने जो नीतियां अपनाई हैं, उसका लाभ दिख रहा है. उन्होंने कहा कि ओवरऑल रैकिंग में तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है. इसकी वजह सामाजिक क्षेत्रों में राज्यों का बेहतर प्रदर्शन है. हालांकि, उसका पड़ोसी राज्य केरल इस मामले में टॉप पर है.

वित्तीय मानदंडों के आधार पर ओडिशा पहले स्थान पर

राज्यों की पूरी लिस्ट में महाराष्ट्र पहले स्थान पर है. इसका कारण वित्तीय समावेश के क्षेत्र में उसका अच्छा प्रदर्शन है. वहीं, गुजरात का आर्थिक और रोजकोषीय मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन है. हालांकि, गुजरात सामाजिक मानदंडों में पीछे है. वह इस मामले में ओडिशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार जैसे राज्यों से आगे है. वित्तीय मानदंडों के आधार पर ओडिशा पहले स्थान पर है जबकि महाराष्ट्र और गुजरात क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. वहीं पर्यावरण के हिसाब से आंध्र प्रदेश लिस्ट में अव्वल है. जबकि कर्नाटक और तेलंगाना क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है.

भाषा इनपुट्स के साथ