Maharashtra School Fee 2021: कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के चलते महाराष्ट्र सरकार ने साल 2021 -22 के शैक्षणिक सत्र के लिए पेरेंट्स और स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है. सरकार ने स्कूल की कुल फीस का 15% कम करने का आदेश जारी किया है. दरअसल कोरोना में पेरेंट्स की फाइनेंशियिल कंडीशन को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है.

जमा की हुई School Fees हो जाएगी वापस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

(School Fee Reduced by 15 percent) बता दें जिन पेरेंट्स ने स्कूल की फीस पहले से ही भर दी है, तो वो घबराए नहीं...उनकी फीस अगली किस्त में एडजेस्ट की जाएगी या फिर वापस कर दी जाएगी. इसके अलावा अगर फीस को लेकर कोई भी परेशानी है या सुझाव नहीं निकल पा रहा है, तो एफ आर ए (fees regulatory authority) के पास इसे सुलझाया जाएगा. (Maharashtra me school ki 15% fees kam hui) फीस जमा ना करने की वजह से किसी भी स्टूडेंट को स्कूल से नहीं निकाला जा सकता है. 

सरकार की तरफ से आदेश ये भी जारी किया गया है कि कोई भी स्कूल अपने स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्लास करने से नहीं रोकेगा. (Deduction in school fees) अगर स्टूडेंट की फीस जमा नहीं हुई है, फिर भी उसे एग्जाम देने की इजाजत दी जाए.  

रिपोर्ट By: Subodh Mishra

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें