Maharashtra News: महाराष्ट्र पशुपालन विभाग ने राज्य में अंडा उत्पादन बढ़ाने के लिए एक योजना तैयार की है. क्योंकि राज्य को प्रतिदिन एक करोड़ अंडों की कमी का सामना कर रहा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र प्रतिदिन 2.25 करोड़ से अधिक अंडों की खपत करता है और यह रोजाना एक करोड़ अंडों की कमी का सामना कर रहा है.

महाराष्ट्र इन राज्यों से खरीदता है अंडा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पशुपालन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. धनंजय पारकले ने एजेंसी से बातचीत में कहा कि विभाग राज्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए योजना बना रहा है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में कमी को दूर करने के लिए कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु से अंडे खरीदे जाते हैं.

अंडों का प्रोडक्शन बढ़ाने पर फोकस

अधिकारी ने कहा कि पशुपालन विभाग प्रोडक्शन बढ़ाने के प्रयास में प्रत्येक जिले को 1,000 पिंजरों के साथ 21,000 रुपए की रियायती दर पर 50 सफेद लेघोर्न मुर्गियां देने की योजना बना रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है.

कमी के चलते 2 महीने की ऊंचाई पर कीमतें

राज्य में अंडों की कमी के असर के चलते औरंगाबाद में पिछले दो महीनों में अंडों की कीमत में इजाफा हुआ है. थोक व्यापारी अब्दुल वाहिद शाह ने कहा कि आज की तारीख में औरंगाबाद में 100 अंडों की कीमत 575 रुपए है. यह कीमत दो महीने से अधिक समय से 500 रुपए (100 अंडे) से ऊपर रही है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें