महाराष्‍ट्र को नया मुख्‍यमंत्री 5 दिसंबर को मिल सकता है. इससे पहले राज्‍य में 4 दिसंबर को बीजेपी के विधायक दल की बैठक होनी है. इसके लिए बीजेपी ने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी को भाजपा ने महाराष्‍ट्र का पर्यवेक्षक नियुक्‍त किया है. ये दोनो नेता महाराष्ट्र में पार्टी विधायक दल के नेताओं का चुनाव करेंगे. बता दें कि महाराष्‍ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसके नतीजे 23 नवंबर को सामने आए थे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि महाराष्‍ट्र में एनसीपी और शिवसेना में विधायक दल की बैठक और नेता का चुनाव हो चुका है. एनसीपी में अजित पवार और शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुना है. अब बीजेपी की बारी है. भारतीय जनता पार्टी की बैठक में जिसे विधायक दल का नेता का चुना जाएगा, उसी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में महायुति की सरकार के गठन का दावा पेश किया जाएगा. बता दें कि इस मामले में फिलहाल सबसे आगे देवेंद्र फड़णवीस का नाम आगे चल रहा है. ज्‍यादातर लोगों का मानना है कि उन्‍हें बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जा सकता है. 

विधायक दल की बैठक में औपचारिक रूप से मुख्‍यमंत्री के नाम पर मोहर लगने के बाद शपथ ग्रहण इसके अगले दिन 5 दिसंबर को किया जा सकता है. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंंत्री अमित शाह से लेकर एनडीए के सहयोगी दलों के तमाम बड़े नेता और कई राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री शामिल हो सकते हैं. बता दें कि 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के गठबंधन महायुति ने 288 में से 235 सीटें जीतीं हैं. बीजेपी 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरकर सामने आई है. वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिली हैं.