महादेव बैटिंग ऐप मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने कॉमेडियन कपिल शर्मा और फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरेशी को भी समन जारी किया है. टीवी एक्ट्रेस हीना खान को भी समन जारी किया गया है. इससे पहले एक्टर रणबीर कपूर को समन जारी किया गया था.  इन सभी ने महादेव ऐप चलाने वाले के शादी में शिरकत की थी और पेमेंट के लिए हवाला का उपयोग किया गया था.

17 एक्टर को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ED के रडार पर 17 फिल्म एक्टर हैं जिन्हें इस मामले में समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले साल कि कंपनी की सक्सेस पार्टी में शिरकत की थी. इसलिए उन्हें समन जारी किया गया है. कंपनी की सक्सेस पार्टी में भाग लेने वाले तकरीबन 8 लोग और ऐप का प्रमोशन करने वाले तकरीबन 15 एक्टर ED की राडार पर हैं.

रणबीर कपूर ने 2 हफ्ते का वक्त मांगा है

एक्टर रणबीर कपूर ने ED के सामने पेश होने के लिए दो हफ्ते का वक्त मांगा है. ED ने रायपुर ऑफिस में एक्टर को पूछताछ के लिए 6 अक्टूबर को बुलाया है. बता दें कि इस कंपनी के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल हैं. ये दुबई से इस कंपनी का संचालन कर रहे हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें