इस राज्य में सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, हर महीने मिलेगी 1000 रुपये की पेंशन
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने किसानों को एक और बड़ी सौगात दी है. राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों की खराब आर्थिक हालत को देखते हुए उन्हें हर महीने 1000 रुपये पेंशन देने का फैसला किया है.
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने किसानों को एक और बड़ी सौगात दी है. राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों की खराब आर्थिक हालत को देखते हुए उन्हें हर महीने 1000 रुपये पेंशन देने का फैसला किया है. ये पेंशन 60 साल से अधिक के किसानों को दी जाएगी. इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार किसानों के लिए कर्जमाफी का ऐलान कर चुकी है. ऐसे में पेंशन का ऐलान होने से किसानों ने राहत की सांस ली है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद इस पेंशन योजना को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं. सरकार की इस योजना से राज्य के करीब 10 लाख किसानों को राहत मिलेगी और इससे राज्य के खजाने पर हर साल करीब 1200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सरकार पहले ही किसानों के लिए पेंशन योजना चला रही है.
मध्य प्रदेश में इस समय वृद्धावस्था पेंशन के रूप में 300 रुपये दिए जाते हैं. इसके अलावा कन्या अभिभावक पेंशन योजना के तहत 500 रुपये दिए जाते हैं, हालांकि इसके लिए पेंशन पाने वाले व्यक्ति को अविवाहित बेटी का पिता होना जरूरी है.
राज्य में कुछ अन्य पेंशन योजना भी सरकार द्वारा लागू की गई हैं, जिनमें 300 रुपये से लेकर 500 रुपये प्रतिमाह तक पेंशन दी जाती है, हालांकि ये पेंशन योजनाएं विशेष वर्ग के लिए हैं. जैसे - विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, अविवाहिता पेंशन और मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना. किसानों के लिए नई पेंशन योजना की राशि पुरानी पेंशन योजनाओं के मुकाबले काफी अधिक है और इसका कवरेज भी अधिक है. यानी बड़ी संख्या में लोगों को इन योजना का फायदा मिलेगा.