mAadhaar App: आधार से जुड़ा कैसा भी हो काम, UIDAI की ये ऐप देगी सारे समाधान, जानें क्या-क्या हैं फायदे?
mAadhaar ऐप UIDAI के जरिये लॉन्च किया गया ऑफिशियल आधार ऐप है. इस ऐप से आधारकार्डहोल्डर अपनी प्रोफाइल को ऐप में जोड़ सकता है और जब चाहे और जहां चाहे इससे एक्सेस कर सकता है.
आधार कार्ड अब एक ज़रूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. बिना आधार कार्ड के लोगों को हर जगह समस्या का सामना करना पड़ता है. बच्चों के स्कूल से लेकर ऑफिस, होटल, या किसी भी तरीके के वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड की ज़रूरत होती है. अपनी पहचान दिखानी हो, डेट ऑफ बर्थ के लिए या फिर एड्रेस प्रूफ के लिए भी हम आधार कार्ड का उपयोग करते हैं. साथ ही साथ यह हमारे बहुत सारे इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट से कनेक्टेड है, जैसे की PAN कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक अकाउंट. इस तरह यह हमारे सबसे ज़रूरी डाक्यूमेंट्स में से एक बन जाता है. हमारे फ़ोन में ऐसे कई सारे ऐप्स मौजूद है जिनमें हम अपने इम्पोर्टेन्ट डॉक्युमनेट्स रख सकते हैं. ऐसा ही एक ऐप है जिसमे आप अपने आधार कार्ड के डिजिटल वर्जन को सुरक्षित रख सकते हैं. इस ऐप का नाम है mAadhaar.
क्या है mAadhaar ऐप?
mAadhaar ऐप UIDAI ने लॉन्च किया था. ये ऑफिशियल आधार ऐप है. इस ऐप से आधारकार्डहोल्डर अपनी प्रोफाइल को ऐप में जोड़ सकता है और जब चाहे और जहां चाहे इससे एक्सेस कर सकता है. यह ऐप यूजर को पांच प्रोफाइल जोड़ने की अनुमति देता है. ये ऐप पासवर्ड के ज़रिये अच्छी तरह से सुरक्षित है जिसे यूजर को ऐप लांच होने पर हर बार दर्ज़ करना होगा. इस ऐप से यूजर्स को तमाम सुविधाएँ मिलती है. आइये जानते हैं इनके बारे में.
क्या क्या कर सकते हैं mAadhaar की मदद से?
1. आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
2. आप खोये हुए आधार कार्ड को फिर से बनवा सकते हैं.
3. आप आधार कार्ड को ऑफलाइन देख सकते हैं.
4. सर्विस प्रोवाइडर्स को पेपरलेस e-KYC या QR कोड की सुविधा दे सकते हैं.
5. आप आधार या बायोमेट्रिक्स को लॉक करके आधार को सुरक्षित कर सकते हैं.
6. आप आधार SMS सेवाओं का इस्तेमाल ऑफलाइन रहते हुए भी कर सकते हैं.
7. आप आधार के नामांकन, आधार डाटा को अपडेट करने के बाद सेवा की स्थिति की जांच कर सकते हैं.
8. आप अपने या किसी और के आधार कार्ड को वेरीफाई कर सकते है.