LPG Gas Cylinder Booking Cashback offer: रसोई गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) को कई तरीकों से बुक किया जा सकता है. मार्केट में कुछ ऐसे ऐप्स हैं, जहां से आपको सिलेंडर बुकिंग पर कैशबैक ऑफर मिल सकता है. इनमें से एक ऐप का नाम है बजाज फिनसर्व ऐप (Bajaj Finserv App), जिसके जरिए रसोई गैस सिलेंडर बुकिंग पर आपको अधिक फायदे मिलते हैं. फिलहाल बजाज फिनसर्व ऐप ऐप पर रसोई गैस बुकिंग पर आप 50 रुपए का निश्चित कैशबैक पा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे पाएं कैशबैक.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजाज फाइनेंस लिमिटेड की तरफ से संचालित बजाज फिनसर्व ऐप के जरिए अगर आप एलपीजी सिलेंडर बुकिंग के लिए पेमेंट करते हैं, तो आपको 10% कैशबैक मिलेगा. इस पर आपको मैक्सीमम 50 रुपए का कैशबैक मिलेगा. इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको कोई प्रोमोकोड लगाने की जरूरत नहीं है. इस ऑफर की मान्यता हर महीने एक बार ही मान्य होगी. 10% कैशबैक हासिल करने के लिए आपको Bajaj Pay UPI से पेमेंट करना होगा. इस ऐप में आप अपना बैंक अकाउंट लिंक कर Bajaj Pay UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Bajaj Finserv App से सिलेंडर बुक करने का प्रोसेस

  • सबसे पहले अपने Bajaj Finserv ऐप को ओपन करें.
  • इसके बाद होम पेज LPG Gas पर क्लिक करना होगा.
  • अब Select Provider के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने सर्विस प्रोवाइडर का ऑप्शन आएगा.
  • अब सर्विस प्रोवाइडर को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको कंज्यूमर नंबर या मोबाइल नंबर डालें.
  • अब आपका बुकिंग अमाउंट सिस्टम के द्वारा बताया जाएगा.
  • इसके बाद आपको बुकिंग अमाउंट का पेमेंट करना होगा.
  • इसके बाद पेमेंट मोड में Bajaj Pay UPI से सेलेक्ट करें ताकि 10 फीसदी कैशबैक मिले. हालांकि आप पेमेंट मोड के रूप में Bajaj Pay Wallet, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेटबैकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • ट्रांजैक्शन के तुरंत बाद स्क्रैच कार्ड मिलेगा. इसे खोलते ही कैशबैक अमाउंट आपके Bajaj Pay Wallet में क्रेडिट कर दी जाती है. आप Bajaj Pay Wallet की रकम का इस्तेमाल अगले ट्रांजैक्शन पर कर सकते हैं.