आधार नंबर आज हमारी पहचान का अभिन्न हिस्सा बन गया है. हर सरकारी दस्तावेज में आधार नंबर की जरूरत होती है. हालांकि बड़ी संख्या में लोगों के आधार नंबर बन चुके हैं, फिर भी बहुत लोग ऐसे हैं जिन्हें या तो आधार कार्ड डाक से नहीं मिला है या फिर उन्हें आधार कार्ड तो मिला है, लेकिन कहीं गुम हो गया है. ऐसे लोगों के लिए UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने ऑर्डर आधार रीप्रिंट की सुविधा मुहैया कराई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑर्डर आधार रीप्रिंट

UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) से मिली जानकारी के मुताबिक, इस सेवा में यूजर्स को आधार की अपडेट कॉपी मुहैया कराई जाती है. और खासबात ये है कि ऑर्डर आधार रीप्रिंट की प्रक्रिया में आपको आधार कार्ड की कॉपी साधारण डाक से नहीं बल्कि, स्पी़ड पोस्ट से मिलेगी. यानी डाक से आपके आधार कार्ड के गुम होने की समस्या ही नहीं रहेगी. 

कैसे करें ऑर्डर रीप्रिंट

डाक से नहीं मिलने या फिर कहीं गुम हो जाने की स्थिति में आप आधार के रीप्रिंट का ऑर्डर दे सकते हैं. रीप्रिंट ऑर्डर के लिए आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर इस काम को कर सकते हैं. साथ यूआईएडीआई अखबारों में भी आधार रीप्रिंट के विज्ञापन जारी कर रहा है. इन विज्ञापनों में एक स्कैन कोड दिया हुआ है, जिसे आप अपने मोबाइल फोन पर स्कैन करके आधार के रीप्रिंट का ऑर्डर दे सकते हैं. 

स्पीड पोस्ट के चार्ज

यह सही है कि आधार के रीप्रिंट का ऑर्डर देने पर आपको नए आधार कार्ड की कॉपी स्पीड पोस्ट से मिलेगी, लेकिन इसके लिए आपको कुछ अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा. स्पीड पोस्ट से आधार कार्ड हासिल करने के लिए 50 रुपये अलग से पोस्ट शुल्क के रूप में भुगतान करने होंगे. 

UIDAI से जुड़े कॉमन सर्विस सेंटर

UIDAI ने एक बार फिर देशभर में फैले कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से अपनी सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है. इन कॉमन सर्विस सेंटर पर आधार कार्ड को अपडेट कराया जा सकेगा. उसमें गलतियों को भी सुधारा जा सकेगा. देश में इस समय लगभग 3.9 लाख कॉमन सर्विस सेंटर काम कर रहे हैं.