खो जाए 'आधार', मोबाइल नंबर भी न हो रजिस्टर्ड, फिर भी मिल सकता है नया Aadhaar
आधार खोने की स्थिति में लोग समझते हैं कि इसे वापस पाना मुश्किल है, लेकिन आधार को वापस हासिल करना कोई मुश्किल नहीं है.
अगर आपका भी आधार खो गया है और आपका मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड नहीं है, तो कई सेवाओं का लाभ उठाने से आप वंचित रह सकते हैं. 12 डिजिट का यह नंबर UIDAI द्वारा जारी किया जाता है. इसके लिए पंजीकरण के दौरान वेरिफिकेशन किया जाता है. कुछ ही दिनों में आधार-पैन लिंकिंग की डेडलाइन आने वाली है. ऐसे में जरूरी है कि आपके पास अपना आधार होना चाहिए. अगर नहीं है या फिर खो गया है तो इसे वापस पाने का तारीका क्या है, यह आपके लिए जानना बेहद जरूरी है.
आधार को वापस हासिल करना है आसान
आधार खोने की स्थिति में लोग समझते हैं कि इसे वापस पाना मुश्किल है, लेकिन आधार को वापस हासिल करना कोई मुश्किल नहीं है. UIDAI की आधाकारिक वेबसाइट्स से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से ऐसा किया जा सकता है. mAadhaar को आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. हालांकि, mAadhaar के लिए जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए. साथ ही ई-मेल आईडी को भी रजिस्टर कराना भी जरूरी है.
मोबाइल नंबर न हो रजिस्टर्ड तो क्या करें?
अगर आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड नहीं है तो भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है. आधार खोने पर दूसरे नंबर के जरिए भी आधार हासिल किया जा सकता है. UIDAI की ओर से यह सुविधा मिलती है कि आप अपने आधार को ऑनलाइन रिकवर कर सकते हैं. ऑनलाइन रिकवर करते समय ग्राहकों को अपना करेंट मोबाइल नंबर देना होगा, जिसमें वन टाइम पासवर्ड भेजा जा सकता है.
कैसे हासिल करें आधार
सबसे पहले आधार की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं. यहां आधार रीप्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करें. आधार नंबर डालें और मांगी गई अन्य जानकारियां भरें. अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो मौजूदा मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए डालें. इसके बाद आपको पेमेंट करनी होगी. पेमेंट करते ही आपके सामने एक SRN जारी होगा. इसके बाद आपका आधार आपके परमानेंट एड्रेस पर पहुंच जाएगा.
पते पर मंगाने के लिए चुकाना होगा अतिरिक्त शुल्क
आधार को अपने पते पर मंगवाने के लिए आपको अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा. आधार की रिप्रिंटिंग के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI मोड से पेमेंट करते हैं तो आपको 50 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे. इसके बाद ही आपका आधार आपके पते पर भेजा जाएगा.