Lok Sabha Election 2024: आ गई भाजपा की तीसरी लिस्ट, कोयंबटूर से अन्नामलाई, चेन्नई साउथ से सुंदरराजन को मिला टिकट
Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दिया है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टिकों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इस बार जीत की लगातार हैट्रिक का दावा कर रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी. इसमें पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन, प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई और केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन सहित तमिलनाडु के नौ उम्मीदवारों के नाम हैं. लिस्ट के मुताबिक सुंदरराजन चेन्नई साउथ से चुनाव लड़ेंगी, जबकि मुरुगन नीलगिरी से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. तमिलनाडु में फायर ब्रांड नेता और पार्टी अध्यक्ष के अन्नामलाई को कोयम्बटूर लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है.
BJP ने मध्य चेन्नई सीट से वी. पी. सेलवम, वेलोर से ए. सी. षणमुगम, कृष्णागिरी से सी. नरसिम्हन, पेराम्बलूर से टी. आर. पारिवेंदर और तूतीकोरिन (तूतुकुड़ी) से नैनार नागेन्द्रन को उम्मीदवार बनाया गया है.
सुंदरराजन ने राज्यपाल पद से दिया इस्तीफा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
राज्यपाल के पद से त्यागपत्र देने के एक दिन बाद सुंदरराजन बुधवार को भाजपा में शामिल हुई थीं. उन्होंने 2019 में भाजपा से इस्तीफा देकर तेलंगाना के राज्यपाल के रूप में कामकाज संभाला था. उन्हें 2021 में पुडुचेरी की उप राज्यपाल नियुक्त किया गया था. बासठ वर्षीय सुंदरराजन स्त्रीरोग विशेषज्ञ हैं और दो दशक से भी पहले भाजपा में शामिल हुई थीं.
06:52 PM IST