Lockdown: कल सुबह 9 बजे PM नरेंद्र मोदी देंगे देश को संदेश, छोटा वीडियो करेंगे शेयर
21 दिनों के लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश को सम्बोधित करेंगे. हालांकि, इस बार सम्बोधन सीधे नहीं होगा. बल्कि प्रधानमंत्री एक छोटा वीडियो संदेश सभी से साझा करेंगे.
21 दिनों के लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश को सम्बोधित करेंगे. हालांकि, इस बार सम्बोधन सीधे नहीं होगा. बल्कि प्रधानमंत्री एक छोटा वीडियो संदेश सभी से साझा करेंगे. 3 अप्रैल शुक्रवार सुबह 9 बजे नरेंद्र मोदी का यह वीडियो रिलीज होगा. हालांकि, उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि यह वीडियो संदेश सोशल मीडिया के जरिए आएगा या किसी और तरीके से रिलीज किया जाएगा. हालांकि, सोशल मीडिया पर जारी होने के बाद तमाम लोग इसे देख सकेंगे.
प्रधानमंत्री ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है. महामारी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 14 अप्रैल तक देशभर में लॉकडाउन है. 15 दिन में यह पहली बार है, जब प्रधानमंत्री तीसरी बार देश को संदेश देंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री कोई नया ऐलान कर सकते हैं.
भारत में अबतक कोरोना वायरस के कुल 2000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं, 60 से ज्यादा लोगों की इस वायरस से मौत भी हो चुकी है. सरकार ने 14 मार्च तक सभी जरूरी सेवाएं बंद कर रखी हैं. पूरा देश लॉकडाउन है. बता दें, गुरुवार दोपहर ही प्रधानमंत्री ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी. देश में राज्यवार स्थिति का जायजा लिया था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
अमेरिका की तरह हो सकता है फैसला
अमेरिकी में कोरोना वायरस के खतरे को भांपते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नेशनल एमरजेंसी घोषित कर दिया था. लोगों से बाहर ना निकलने की अपील की गई थी. अमेरिका ने अपने बॉर्डर सील कर दिए हैं. यूरोप से आने वाले लोगों (ब्रिटेन छोड़कर) पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में भारत में भी अमेरिका की तर्ज पर फैसला लिया जा सकता है. हालांकि, इंटरनेशनल फ्लाइट्स, ट्रेन सेवाएं और इंटर स्टेट ट्रांसपोर्ट पहले ही बंद किया जा चुका है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कर्फ्यू लगा दिया गया है.