Cyclone Biparjoy Updates: बिपरजॉय से जल्दी आगे बढ़ेगा मॉनसून? मौसम वैज्ञानिकों ने बताया क्या है ताजा अपडेट
Biparjoy Cyclone Live Updates: चक्रवात तूफान बिपरजॉय का प्रभाव अब कम हो गया है. हालांकि, तूफान के कारण गुजरात के कई इलाकों में बारिश हो रही है. जानिए बिपरजॉय से जुड़े बड़े अपडेट्स.
live Updates
Biparjoy Cyclone Live Updates: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की तीव्रता कम हो गई है. ये तूफान अब अत्यंत गंभीर से गंभीर की श्रेणी में आ गया है. गुजरात के तटीय इलाकों में लैंडफॉल और सौराष्ट्र कच्छ इलाके में तबाही मचाने के बाद अब ये चक्रवात पूर्वोत्तर की दिशा में आगे बढ़ रहा है. तूफान धीमा पड़ चुका है, लेकिन गुजरात के कई इलाकों में शनिवार को भी बारिश हो रही है. कच्छ जिले के भुज के कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला. चक्रवात के प्रभाव से कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं. जखाऊ में चक्रवात बिपरजॉय से प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में भेज दिया गया है.
मॉनसून को मिलेगी मदद?
मौसम वैज्ञानिकों ने शुक्रवार को कहा कि अरब सागर से उठे चक्रवात बिपरजॉय के कारण उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में रविवार से बारिश के आसार हैं. साथ ही वैज्ञानिकों ने बिपरजॉय के पूर्वी भारत में मानसून को आगे बढ़ाने में मददगार होने की संभावना जताई है. चक्रवात बिपारजॉय ने दक्षिण-पश्चिम मानसून की गति को प्रभावित किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि बिपारजॉय के शेष हिस्से के उत्तर-पूर्व दिशा में बढ़ने की संभावना है जिससे मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है.
Live Updates for Cyclone Biparjoy:
Cyclone Biparjoy Updates: चक्रवात पर क्या हैं ताजा अपडेट?
NDRF के डीजी अतुल करवाल ने गुजरात में ताजा अपडेट देते हुए बताया कि "हवा की गति कम हुई है. अब यहां थोड़ा अंदरूनी हिस्सों की ओर बढ़ा है. अनुमान है कि गुजरात के बनासकांठा और पाटन सहित राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश होगी. हमारी गुजरात में अभी 18, राजस्थान में 2 और दमन में 1 टीम है. गुजरात सरकार ने बहुत अच्छी प्लानिंग की थी, जिसके चलते यहां एक भी जान नहीं गई है."
#CycloneBiporjoy | The windspeed has come down. It has moved inland and we are expecting heavy rainfall in Banaskantha and Patan districts of Gujarat and some in the southern part of Rajasthan. We've 18 teams in Gujarat, 2 in Rajasthan, 1 in Diu and some teams in reserve.… pic.twitter.com/5gFlNykSo9
— ANI (@ANI) June 17, 2023
Biparjoy Update: अमित शाह जाएंगे कच्छ
गुजरात में बिपरजॉय के बाद के हालातों का जायजा लेने के लिए गृहमंत्री अमित शाह कच्छ जा रहे हैं.
गुजरात में बिपरजॉय ने मचाई भारी तबाही, अब राजस्थान में अलर्ट, आज कच्छ जाकर गृहमंत्री अमित शाह लेंगे जायजा#Gujaratcyclone | #BiparjoyCyclone | #Rajasthan pic.twitter.com/VbiCHSHlyO
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 17, 2023
Monsoon 2023 Updates: इस बार मॉनसून का क्या है हाल?
भारत में मानसून ने इस साल सामान्य से एक हफ्ते की देरी से आठ जून को केरल तट पर दस्तक दी। कुछ मौसम विज्ञानी इस देरी और केरल में मानसून के नरम रहने का कारण चक्रवात को बता रहे हैं, लेकिन आईएमडी का मत इससे अलग है. मानसून ने अब तक पूरे पूर्वोत्तर, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, कर्नाटक, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों को अपने चपेट में ले लिया है. शोध से पता चलता है कि केरल में मानसून के पहुंचने में देरी का अनिवार्य रूप से यह मतलब नहीं है कि उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून के पहुंचने में देरी होगी. हालांकि, केरल में मानसून के देरी से पहुंचने का कम से कम दक्षिणी राज्यों और मुंबई के ऊपर मानसून के छाने में देरी से आमतौर पर संबंध रहा है. वैज्ञानिकों ने कहा कि केरल में मानसून के देरी से पहुंचने का देशभर में होने वाली कुल बारिश की मात्रा पर असर नहीं पड़ता. इसके पहले आईएमडी ने कहा था कि अल-नीनो परिस्थिति के विकसित होने के बावजूद दक्षिण-पश्चिम मानसून के मौसम में भारत में सामान्य वर्षा होने की उम्मीद है. (भाषा)
Biparjoy Monsoon Update: बिपारजॉय करेगा मॉनसून लाने में मदद?
मौसम वैज्ञानिकों ने शुक्रवार को कहा कि अरब सागर से उठे चक्रवात बिपारजॉय के कारण उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में रविवार से बारिश के आसार है. साथ ही वैज्ञानिकों ने बिपारजॉय के पूर्वी भारत में मानसून को आगे बढ़ाने में मददगार होने की संभावना जताई है। पूर्वी भारत फिलहाल भीषण गर्मी की चपेट में है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर किसी मौसम प्रणाली की अनुपस्थिति के कारण गत 11 मई से ही मानसून की गति मंद है। उन्होंने कहा कि चक्रवात बिपारजॉय ने दक्षिण-पश्चिम मानसून की गति को प्रभावित किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि बिपारजॉय के शेष हिस्से के उत्तर-पूर्व दिशा में बढ़ने की संभावना है जिससे मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है.
क्या प्रणाली मानसून को पूर्वी भारत में आगे बढ़ने में मदद कर सकती है? इसके जवाब में भारत मौसम विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, ‘‘ऐसा हो सकता है...हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. यहां कुछ अन्य घटक भी हो सकते हैं जैसे कि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के ऊपर भूमध्य पारीय (क्रॉस इक्वेटोरियल) प्रवाह में बढ़ोतरी। चक्रवात के शेष हिस्से के अलावा यह भी मानसून को आगे बढ़ाने में मदद कर सकता है.’’ उन्होने कहा कि 18 जून से 21 जून तक पूर्वी भारत और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिहाज से परिस्थितियां अनुकूल होंगी. (भाषा)
Biparjoy Updates: राजस्थान के लिए रेड अलर्ट जारी
विभाग ने 17 जून को बाड़मेर और जोधपुर जिलों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है. इसी के साथ भीलवाड़ा, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोक, बीकानेर, नागौर में तेज मेघगर्जन के साथ वर्षा और तेज हवाएं चलने का अनुमान है. प्रशासन ने भारी बारिश से प्रभावित लोगों के बचाव के लिए जयपुर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की आठ और किशनगढ़, अजमेर में एनडीआरएफ की एक कंपनी को तैनात किया गया है. विभाग ने शनिवार को बाड़मेर, जालौर में अलग-अलग क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जोधपुर, पाली और सिरोही में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है, जबकि जैसलमेर, राजसमंद, उदयपुर और डूंगरपुर जिलों में भारी वर्षा का अनुमान है. विभाग के अनुसार, रविवार को बाड़मेर, जालोर, पाली और सिरोही जिलों के लिए रेड अलर्ट है, जबकि जोधपुर, नागौर, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर जिलों में भारी बारिश हो सकती है और जैसलमेर, बीकानेर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर में बांसवाड़ा, बूंदी, टोंक जिले में अच्छी बारिश की संभावना है.
Cyclone Biparjoy: गुजरात के कई इलाकों में अब भी बारिश
चक्रवाती तूफान का असर तटीय जिलों में अब भी देखा जा रहा है. कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. वहीं मांडवी और कुछ अन्य इलाकों में बिजली के टूटे खंभे और पेड़ वगैरह हटाने की कोशिश हो रही है.
#WATCH | Gujarat's Banaskantha witnesses strong winds and heavy rain pic.twitter.com/zASa658tCJ
— ANI (@ANI) June 17, 2023
Cyclone Biparjoy Live Update: भुज में टूटा पुल
भुज में चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है. तेज हवा और भारी बारिश के कारण पुल टूट गया.
#WATCH कच्छ: भुज में चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है। तेज हवा और भारी बारिश के कारण पुल टूट गया। #CycloneBiporjoy pic.twitter.com/au0hHmEBqj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2023
Cyclone Biparjoy Live: अगले तीन घंटों में होगा कमजोर
IMD के मुताबिक 16 जून 2023 रात 10.30 बिपरजॉय तूफान पाकिस्तान के दक्षिणपूर्व इलाके में हैं, जो दक्षिण पश्चिम राजस्थान से जुड़ता है. ये कच्छ से 80 किमी धौलावीरा के पूर्वोत्तर पर है. IMD के मुताबिक तूफान अभी और कमजोर होगा और अगले तीन घंटे में डीप डिप्रेशन में बदल जाएगा.
Cyclonic Storm Biparjoy at 2030 hours IST of today, the 16th June, 2023 over Southeast Pakistan adjoining Southwest Rajasthan and Kutch about 80 km northeast of Dholavira,. To weaken further into a Deep Depression during next 03 hours. pic.twitter.com/b8mqMC34dv
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 16, 2023
Cyclone Biparjoy Live: ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी
बिपरजॉय तूफान के कारण पश्चिमी रेलवे द्वारा ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है. वेस्टर्न रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया है. साथ ही कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया है.
— Western Railway (@WesternRly) June 16, 2023
Cyclone Biparjoy Live: सीएम भूपेंद्र पटेल ने शेयर किया वीडियो
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर कहा, 'हम एक बड़ी आपदा से लड़ने में सक्षम हुए हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों ने चक्रवात से होने वाली किसी भी क्षति से बचाव के लिए अथक प्रयास किया. प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में यह संभव हुआ। मैं राज्य की जनता का उनके सहयोग के लिए आभारी हूं.'
બિપરજોય વાવાઝોડાની આપત્તિ સામે સમગ્ર ગુજરાતે કરેલા આયોજનબદ્ધ, મક્કમ અને સહિયારા પ્રયાસો અંગે પ્રજાજોગ સંદેશ. pic.twitter.com/CznwCZo37i
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) June 16, 2023