Biparjoy Cyclone LIVE Updates: चक्रवाती तूफान 'बिपारजॉय' का दिल्ली में भी असर, अचानक बारिश से बदला मौसम
Cyclone Biparjoy Live Tracking Updates: गुजरात में चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' गुरुवार की शाम तटीय इलाकों से टकराया था. इसके बाद रात तक लैंडफॉल प्रक्रिया चली. शुक्रवार की सुबह अधिकतर इलाकों में बारिश हो रही थी. कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और चारों ओर उथल-पुथल माहौल दिखा.
03:51 PM IST
- गुजरात से टकराया चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय'
- NDRF की टीमें तैनात, चलाया जा रहा रिलीफ ऑपरेशन
- कच्छ, भुज, जामनगर इलाके में दिखा सबसे ज्यादा असर
live Updates
Cyclone Biparjoy Live Tracking Updates: गुजरात में चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' गुरुवार की शाम तटीय इलाकों से टकराया था. इसके बाद रात तक लैंडफॉल प्रक्रिया चली. शुक्रवार की सुबह अधिकतर इलाकों में बारिश हो रही थी. कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और चारों ओर उथल-पुथल माहौल दिखा. हालांकि, सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में तबाही मचाने वाले चक्रवाती तूफान ‘बिपारजोय’ की तीव्रता गुजरात के तटीय इलाकों में पहुंचने के कुछ घंटों बाद कम होकर ‘बेहद गंभीर’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में आ गया है. चक्रवात के मद्देनजर कई जिलों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की कई टीम तैनात हैं. इसके अलावा, राजस्थान, दिल्ली के इलाकों में भी बारिश हो रही है.
Cyclone Biparjoy Tracking Updates:
Biparjoy Cyclone Updates: 23 लोग हुए घायल
एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने बताया कि दुर्भाग्य से तूफान के गुजरात पहुंचने के पहले दो लोगों की मौत हो गई लेकिन तूफान के पहुंचने के बाद कोई जनहानि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि गुजरात प्रशासन तथा अन्य एजेंसियों ने जानमाल का कम से कम नुकसान सुनिश्चित करने के लिए मिल कर काम किया था और यह उसी का नतीजा है. तूफान से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 23 लोग घायल हो गए. उन्होंने कहा कि राज्य के कम से कम एक हजार गांव बिजली संकट का सामना कर रहे हैं. इनमें 40 प्रतिशत बिजली संकट अकेले कच्छ जिले में है.
Gujaraj Biparjoy: गुजरात में बिपारजॉय से किसी की जान नहीं गई: NDRF DG
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक अतुल करवाल ने कहा कि गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपारजॉय के आने के बाद किसी की जान नहीं गई है. हालांकि 23 लोग विभिन्न घटनाओं में घायल हुए हैं और राज्य के कम से कम एक हजार गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है. चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ के कारण तेज हवाएं चलने और भारी बारिश होने से कच्छ और सौराष्ट्र के इलाकों में भारी तबाही हुई है. (भाषा)
Cyclone Biparjoy live Updates: अभी कहां है तूफान?
IMD ने बताया कि चक्रवाती तूफान बिपारजॉय सौराष्ट्र और कच्छ के ऊपर से 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से मूव करके पूर्व उत्तर पूर्व में बढ़ गया है. अब ये भुज से 40 किमी उत्तर और दीसा के 250 किमी पश्चिम दक्षिण पश्चिम में है.
Biparjoy Effect Updates: दिल्ली में भी बिपारजॉय इफेक्ट?
दिल्ली में बिपारजॉय साइक्लोन का असर दिख रहा है. शुक्रवार की दोपहर अचानक से दिल्ली में मौसम बदला और अचानक बारिश शुरू हो गई. तेज हवाएं भी चल रही थीं.
Cyclone Biparjoy Update: कई जिलों में जलजमाव की स्थिति
बिपारजॉय के चलते हो रही भारी बारिश से कई जिलों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. भुज के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. मांडवी, जामनगर, कच्छ में भी बारिश का असर दिख रहा है.
#WATCH | Gujarat: Waterlogging witnessed in several areas of Bhuj after cyclone 'Biparjoy' made landfall along the Gujarat coast yesterday pic.twitter.com/Vzwqq1T8Kf
— ANI (@ANI) June 16, 2023
Cyclone Biparjoy Impact: 'बिपारजॉय' के कारण राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश
चक्रवाती तूफान 'बिपारजॉय'का असर राजस्थान के कुछ इलाकों में भी देखने को मिला जहां जालोर और बाड़मेर जिले में कई जगह भारी बारिश हुई है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात कुछ स्थानों पर 60-70 मिलीमीटर बारिश हुई है और आज भी इन दोनों जिलों और इनके आसपास के इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है. अधिकारी ने बताया कि जालोर में आज सुबह तक 69 मिमी बारिश हो चुकी है और बारिश जारी है. (भाषा)
Cyclone Biparjoy Impact: बिपारजॉय का कहर, सुबह दिखा असर
रात में बिपारजॉय का कहर जो रहा है, उसका असर सुबह में दिख रहा है. गुजरात के कई जिलों में शुक्रवार की सुबह भी बारिश हो रही है. कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं, खंबों-तारों पर भी असर पड़ा है. NDRF की टीमें साफ-सफाई करने और व्यवस्था को सुचारू करने में लगी हुई हैं
Cyclone Biparjoy LIVE Updates: रेलवे कर रही मॉनिटरिंग
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से निपटने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने पूरी तैयारी के साथ कमर कस ली है. मंडल एवं अंचल स्तर पर डीआरएम एवं जीएम द्वारा कंट्रोल रूम के माध्यम से तथा रेलवे बोर्ड स्तर पर उच्च अधिकारियों द्वारा वार रूम के माध्यम से रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है.
Indian Railways gears up for Cyclone Biparjoy with utmost preparedness!
Real-time monitoring is being done at the divisional and zonal levels by DRM and GM through the control room and at the Railway Board level by higher officials through the war room. pic.twitter.com/M9YjMcq5zA
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) June 15, 2023
Cyclone Biparjoy LIVE Updates: 125 किमी प्रति घंटे से चल रही है हवा
मौसम निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया कि वर्तमान में हवा की गति 115 से 125 प्रति किमी घंटे के बीच है, यह 140 किमी प्रति घंटे तक भी जा सकती है. आधी रात तक हवा की गति कम हो सकती है.
Cyclone Biparjoy LIVE Updates
गुजरात: वडोदरा में चक्रवात बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) का प्रभाव देखने को मिल रहा है. शहर में तेज़ बारिश हो रही है.
#WATCH गुजरात: वडोदरा में चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव देखने को मिल रहा है। शहर में तेज़ बारिश हो रही है। #CycloneBiporjoy pic.twitter.com/Umsd2d0eek
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2023
Cyclone Biparjoy LIVE Updates
गुजरात: अमरेली में चक्रवात बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) के प्रभाव से तेज़ बारिश हुई.
#WATCH गुजरात: अमरेली में चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव से तेज़ बारिश हुई।#CycloneBiporjoy pic.twitter.com/7I8mNLaebx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2023
Cyclone Biparjoy LIVE Updates: हाई अलर्ट पर राजस्थान
राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने बताया कि चक्रवात बिपरजॉय को लेकर मैंने अधिकारियों के साथ बैठक की है. सारी टीमें अलर्ट पर हैं. आपदा प्रबंधन के संबंधित अधिकारी मौके पर तैनात हैं. राज्य सरकार की ओर से चेतावनी और दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं. हम चक्रवात पर निगरानी रख रहे हैं.
Cyclone Biparjoy LIVE Updates: लोगों को बांटे फूड पैकेट
मोरबी पुलिस ने बताया कि एक सहयोगी संस्था द्वारा वेणसर और कुंभारिया गांवों में आश्रयों में रहने वाले लगभग 200 परिवारों को नाश्ता वितरित किया गया है.
Cyclone Biparjoy LIVE Updates: लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है
गुजरात की मोरबी पुलिस ने बताया कि तूफान से प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है. बुजुर्गों को अस्पताल ले जाने के लिए पुलिस बल की भी सहायता ली जा रही है.
Cyclone Biparjoy LIVE Updates: कहां मंडरा रहा है खतरा
NDRF IG नरेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) का मुख्य प्रभाव गुजरात के कच्छ क्षेत्र और राजस्थान के दक्षिण क्षेत्र में होगा. भारी बारिश की उम्मीद है और बाढ़ की संभावना भी है.