Pune Bypolls Results 2023: BJP ने चिंचवड में बचाई जीत, लेकिन कसबा पेठ में कांग्रेस ने छीन ली गद्दी
Pune by-poll election Result 2023: कसबा पेठ से कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र धांगेकर ने जीत हासिल की है. वहीं, चिंचवड से बीजेपी की अश्विनी जगताप की जीत हुई है. कसबा पेठ में कांग्रेस ने इतिहास रचा है. पार्टी यहां लगभग 30 सालों बाद जीतकर आई है.
08:38 PM IST
- पुणे की कस्बा और चिंचवड सीट पर उपचुनाव नतीजे
- बीजेपी, कांग्रेस और बीजेपी-एनसीपी में टक्कर
- BMC और दूसरे सिविक पोल के लिए अहम होंगे नतीजे
live Updates
Pune by-poll election Result 2023: महाराष्ट्र के पुणे जिले की कसबा पेठा और पिंपरी चिंचवड विधानसभा सीटों (Kasba, Chinchwad Election Results) पर हुए उपचुनाव पर नतीजे आ गए हैं. कसबा पेठ से कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र धांगेकर ने जीत हासिल की है. वहीं, चिंचवड से बीजेपी की अश्विनी जगताप की जीत हुई है. कसबा पेठ में कांग्रेस ने इतिहास रचा है. पार्टी यहां लगभग 30 सालों बाद जीतकर आई है. लगभग तीन दशकों से बीजेपी का ये अपना गढ़ बना हुआ है, जिसमें महाविकास अघाड़ी के समर्थन में उतरे कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र धांगरेकर ने सेंध लगा दी. पुणे उपचुनावों के नतीजे बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC Elections) और अन्य नगर निकायों सहित राज्य में आगामी चुनावों के लिए माहौल बनाएंगे. ये महाराष्ट्र उपचुनाव इसलिए भी खास हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सहयोग के साथ सत्ता में आए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के वक्त में ये चुनाव हुए हैं.
कस्बा और चिंचवड़ सीट पर उपचुनाव के नतीजों पर नजर (Kasba and Chinchwad by-poll results)
कस्बा और चिंचवड सीट पर उपचुनाव भाजपा विधायकों मुक्ता तिलक और लक्ष्मण जगताप के निधन के बाद हुआ है. कस्बा विधानसभा सीट पर भाजपा के हेमंत रासने और कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर के बीच मुकाबला था. धंगेकर को कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के महा विकास आघाड़ी गठबंधन का समर्थन मिला था. पुणे शहर के नजदीक स्थित औद्योगिक शहर चिंचवड़ में मुकाबला बीजेपी के अश्विनी जगताप और राकांपा के नाना काते के बीच था.
26 फरवरी को हुए थे उपचुनाव (Pune by-polls Voting)
पुणे उपचुनाव के लिए 26 फरवरी को वोटिंग हुई थी. कस्बा सीट पर शाम पांच बजे तक 45.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि पुणे के पास चिंचवड़ निर्वाचन क्षेत्र में 41.1 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. चिंचवाड़ में 510 मतदान केंद्र और 5,68,954 पंजीकृत मतदाता हैं और कस्बा निर्वाचन क्षेत्र में 215 मतदान केंद्र और 2,75,428 पंजीकृत मतदाता हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राकांपा प्रमुख शरद पवार और पार्टी नेता अजीत पवार, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे और अन्य ने पिछले 10 दिन में दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार किया.
Latest updates on the Pune bypoll election results:
Pune Bypolls Results: चिंचवड में बीजेपी उम्मीदवार की जीत
चिंचवड में बीजेपी की उम्मीदवार अश्विनी जगताप की बड़ी जीत हुई है. उन्होंने 1,35,494 वोट बटोरे. उनका मुकाबला एनसीपी विट्ठल नाना काते और शिवसेना के बागी राहुल कलाते कर रहे थे. काते को 99,424 और कलाते को 40,075 वोट मिले.
पुणे उपचुनाव: MVA की ऐतिहासिक जीत
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने पार्टी और एमवीए की इस ‘ऐतिहासिक’ जीत के लिए कस्बा पेठ के मतदाताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘‘यह उन सभी एमवीए कार्यकर्ताओं की जीत है जिन्होंने इस चुनाव को पूरी एकजुटता के साथ लड़ा. इस चुनाव ने दिखा दिया है कि धन बल कारगर नहीं हो सकता.
पुणे उपचुनाव: MVA की ऐतिहासिक जीत
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने पार्टी और एमवीए की इस ‘ऐतिहासिक’ जीत के लिए कस्बा पेठ के मतदाताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा, ‘‘यह उन सभी एमवीए कार्यकर्ताओं की जीत है जिन्होंने इस चुनाव को पूरी एकजुटता के साथ लड़ा. इस चुनाव ने दिखा दिया है कि धन बल कारगर नहीं हो सकता.
Kasba Chinchwad Bypoll: कस्बा पेठ में कांग्रेस की जीत है अहम
कस्बा पेठ में कांग्रेस की जीत महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले साल जून में राज्य सरकार बदलने के बाद सत्तारूढ़ भाजपा-एकनाथ शिंदे के नेतृत्व और विरोधी एमवीए के बीच यह पहली सीधी टक्कर थी. नतीजा घोषित होने के बाद धंगेकर ने कहा, ‘‘यह जनता की जीत है. जिस दिन मैंने नामांकन पत्र भरा, उसी दिन कस्बा पेठ क्षेत्र की जनता ने मुझे जिताने का फैसला कर लिया था.’’ वहीं, भाजपा उम्मीदवार रसाने ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि वह इस बात का मंथन करेंगे कि उनसे कहां और कैसे चूक हुई.
Pune Bypoll: कसबा में 28 सालों का बीजेपी का गढ़ छिना
कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र धांगेकर ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के कस्बा पेठ उपचुनाव में जीत दर्ज की. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने गढ़ पुणे की इस सीट को बरकरार रखने में विफल रही और उसके उम्मीदवार हेमंत रसाने को हार का सामना करना पड़ा. कस्बा पेठ सीट पर भाजपा 28 साल से जीत दर्ज करती आई थी. पुणे से मौजूदा भाजपा सांसद गिरीश बापट ने 2019 तक पांच बार इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के समर्थन वाले उम्मीदवार धंगेकर ने भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने में कामयाबी हासिल की. मतगणना के अंतिम दौर के बाद निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, धंगेकर को 73,194 वोट मिले जबकि रसाने को 62,244 वोट मिले.
पुणे उपचुनाव: कसबा पेठ में कांग्रेस ने रचा इतिहास
#Maharashtra में BJP को बड़ा झटका! कस्बा में 28 साल बाद मिली करारी हार
देखिए ये वीडियो
📺Zee Business LIVE - https://t.co/q7D6d1bAGj pic.twitter.com/SXbY6rxBOj
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 2, 2023
Pune Bypoll Election Results: चिंचवड से बीजेपी की जीत पक्की
कस्बा पेठ के नतीजे आ गए हैं, लेकिन चिंचवड के नतीजे अभी भी सामने नहीं आए हैं, लेकिन यहां से बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी जगताप सुबह से ही आगे चल रही है. आंकड़ों के मुताबिक, वो इस सीट से 11,000 वोटों से आगे हैं, ऐसे में उनकी जीत पक्की मानी जा रही है.
पुणे उपचुनाव: नाना पटोले का पलटवार
महाराष्ट्र कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि "हमें उम्मीद है कि महाविकास अघाड़ी के दोनों उम्मीदवार जीतेंगे. बीजेपी ने शक्ति का दुरुपयोग किया है. गुंडों से आतंक फैलाया है. पैसे बंटवाए गए हैं. जनता ने इसका जवाब वोटों से दिया है. महाविकास अघाड़ी नेताओं की आज एक बैठक होगी. इसमें संजय राउत के मामले के साथ महंगाई की भी चर्चा होगी. अगर सीएम इसे देशद्रोह कहते हैं तो विपक्षी पार्टियों को इसका जवाब देना होगा."
Counting in Pimpri shows that our candidate will win there too. A meeting of Maha Vikas Aghadi leaders will happen today, issues will be discussed including Sanjay Raut case & inflation. If CM of the state calls it treason, then opposition parties will have to answer: Nana Patole
— ANI (@ANI) March 2, 2023
Kasba Bypolls Results: कसबा पेठ से कांग्रेस उम्मीदवार की जीत
वीरेंद्र धांगेकर ने कसबा पेठ से बड़ी जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार हेमंत रसाने को हरा दिया. उनकी जीत महाविकास अघाड़ी की भी जीत है क्योंकि उन्हें MVA का सपोर्ट मिला हुआ था.
Maharashtra | MVA candidate (from Congress) Dhangekar Ravindra Hemraj collects his winning certificate as he wins Kasba Peth assembly by-election. pic.twitter.com/ueE5croycL
— ANI (@ANI) March 2, 2023
Pune Bypoll Election Results: कसबा पेठ से कांग्रेस की बड़ी जीत
खबरें आ रही हैं कि कसबा पेठ सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रवींद्र धांगेकर 11,000 वोटों से जीत गए हैं. धांगेकर की जीत महाविकास अघाड़ी के लिए काफी बड़ी है क्योंकि धांगेकर को एनसीपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना का समर्थन मिला हुआ है. उनके खिलाफ बीजेपी के हेमंत रसाने उतरे थे.
Maharashtra Bypolls Results: रुझानों में पार्टी का वोट शेयर
Kasba Chindhwad Bypolls Result: चिंचवड सीट पर रुझान
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, चिंचवड सीट पर दोपहर 1:50 बजे तक के आए रुझानों में बीजेपी की अश्विनी लक्ष्मण जगताप 32,288 वोटों के साथ आगे बनी हुई हैं. उनके बाद एनसीपी के नाना काते को 25,922 मिले हैं. कलाते राहुल तानाजी निर्दलीय उम्मीदवार हैं, जिन्होंने 10,705 वोट बटोरे हैं.
Maharashtra bypolls: चिंचवड सीट पर बीजेपी की बढ़त
कसबा पेठ में जहां कांग्रेस उम्मीदवार आगे हैं, वहीं चिंचवड में शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है. चिंचवड सीट से बीजेपी की अश्विनी लक्ष्मण जगताप लगातार आगे बनी हुई हैं. चिंचवड में 37 राउंड में काउंटिंग होने वाली है.
Pune Bypolls Results Live: कसबा में MVA समर्थकों का जश्न
आधिकारिक रुझानों के मुताबिक, कसबा पेठ में कांग्रेस के उम्मीदवार रवींद्र धांगेकर आगे चल रहे हैं, धांगेकर को एनसीपी और ठाकरे की शिवसेना का समर्थन मिला हुआ है. उनकी लीड को देखते हुए पुणे में महाविकास अघाड़ी के समर्थक जश्न मना रहे हैं.
#WATCH | Maharashtra: Maha Vikas Aghadi (MVA) workers celebrate in Pune as official EC trends show Congress candidate Dhangekar Ravindra Hemraj leading in Kasba Peth assembly by-election. pic.twitter.com/Duxyvm9K15
— ANI (@ANI) March 2, 2023
Pune Bypoll Election Result LIVE: चिंचवड़ में BJP की अश्विनी जगताप बनी हुई हैं बढ़त पर
चिंचवड़ में 9 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी की अश्विनी जगताप दूसरे उम्मीदवारों से ऊपर बनी हुई हैं. जगताप को अबतक कुल 32,288 वोट मिले हैं. वहीं NCP के नाना काते को 24,922 और निर्दलीय उम्मीदवार राहुल कलाते को अब तक 10,705 वोट मिले हैं. अश्विनी जगताप काउंटिंग शुरू होने के बाद से ही लीड में बनी हुई हैं, लेकिन अभी कई राउंड की मतगणना बाकी है.