PM Modi US Visit LIVE: व्हाइट हाउस पहुंचे पीएम मोदी, प्रेसिडेंट बाइडेन ने किया स्वागत
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस पहुंच चुके हैं. प्रेसिडेंट जो बाइडेन और अमेरिका की फर्स्ट लेडी ने उनका भव्य स्वागत किया. पीएम के स्वागत के लिए अमेरिका और भारत का हाई लेवल डेलिगेशन पहले से मौजूद रहा.
09:00 PM IST
- PM मोदी अमेरिका का दौरे पर हैं
- व्हाइट हाउस पहुंचे PM मोदी
- व्हाइट हाउस के भोज में होंगे शामिल
live Updates
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस पहुंच चुके हैं. प्रेसिडेंट जो बाइडेन और अमेरिका की फर्स्ट लेडी ने उनका भव्य स्वागत किया. पीएम के स्वागत के लिए अमेरिका और भारत का हाई लेवल डेलिगेशन पहले से मौजूद रहा. उनके पहुंचने पर व्हाइट हाउस में भारत और अमेरिका राष्ट्रगान बजाया गया. भारत के लिए गर्व की बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. वो मंगलवार को अमेरिका पहुंचे थे. दौरे के पहले दिन वे न्यूयॉर्क में थे जहां UN हेडक्वॉर्टर में उन्होंने इंटरनेशनल योगा डे के अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुए.
PM Modi US Visit Live Updates:
21वीं सदी का सबसे महत्वपूर्ण संबंध- बाइडेन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता से पहले व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध 21वीं सदी के सबसे महत्वपूर्ण संबंध हैं. बाइडन ने कहा कि दोनों देश आज जो निर्णय लेंगे वे आने वाली पीढ़ियों का भविष्य निर्धारित करेंगे. राष्ट्रपति बाइडन ने व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका स्वास्थ्य देखभाल, जलवायु परिवर्तन और यूक्रेन पर रूस के आक्रमण से उपजे मुद्दों पर करीबी रूप से काम कर रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ भारत के सहयोग से, हमने स्वतंत्र, खुले, सुरक्षित और समृद्ध हिंद-प्रशांत के लिए क्वाड को मजबूत किया है.’’
विविधता पर गर्व- पीएम मोदी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से आधिकारिक वार्ता से पहले व्हाइट हाउस में स्वागत समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कि दोनों देशों के समाज और संस्थाएं लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित हैं तथा दोनों (देशों) को अपनी विविधता पर गर्व है. प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देश वैश्विक अच्छाई, शांति, स्थिरता के लिए काम करेंगे और दोनों देशों के संबंध नई ऊंचाइयों को छुएंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि उनकी चर्चा से भारत और अमेरिका के संबंधों को और मजबूती मिलेगी. इससे पहले, अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने मोदी एवं अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन के साथ चित्र साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ व्हाइट हाउस में आपका स्वगत है श्रीमान प्रधानमंत्री.’’ इसे रिट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ आज अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ बातचीत करने को आशान्वित हूं.’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ मुझे विश्वास है कि हमारी चर्चा से भारत-अमेरिकी संबंध और मजबूत होंगे.’’
Looking forward to today’s talks with @POTUS @JoeBiden. I am confident our discussions will further strengthen India-USA relations. https://t.co/rdwxCyrRyu
— Narendra Modi (@narendramodi) June 22, 2023
न्यूयॉर्क में योग इवेंट में शामिल होने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाशिंगटन के लिए रवाना हो गए हैं. यहां से निकलने से पहले उन्होंने UN हेडक्वॉर्डर में उन्होंने वाल ऑफ पीस को श्रद्धांजलि अर्पित की.
अमित शाह ने दूसरे ट्वीट में कहा कि यह भारत के गौरव का दिन है. पीएम मोदी ने ना सिर्फ योग का ग्लोबल स्तर पर प्रमोट किया, बल्कि दुनिया को एकजुट होने का एक बड़ा मौका दिया है. उन्होंने भारत के वैभवता को दोबारा हासिल करने का काम किया है.
A landmark day for India. The world witnessed the power of India's culture as PM @narendramodi Ji practised Yoga at the UN HQs on #InternationalDayofYoga today.
Modi Ji not just promoted Yoga on a global platform but reclaimed India's glory by gifting a new worldview of unity. pic.twitter.com/kGGLG5rIvg
— Amit Shah (@AmitShah) June 21, 2023
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि यूनाइटेड नेशन हेडक्वॉर्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया रिकॉर्ड कायम हुआ है. अलग-अलग देशों के सबसे ज्यादा लोगों ने एकसाथ मिलकर योग करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है.
In a remarkable achievement, Yoga enthusiasts from different parts of the world created a Guinness World Record at UN Headquarters today for the highest number of nationalities practising Yoga together.
The feat achieved in the presence of PM @narendramodi Ji is a perfect ode to… https://t.co/8qDfDfCQs6
— Amit Shah (@AmitShah) June 21, 2023
यूनाइटेड नेशन में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि योग के लिए पूरा विश्व एकजुट हो रहा है. योग ऐसा साधन है जिसे किसी उम्र में कोई भी व्यक्ति अपना सकता है. उन्होंने कहा कि योग पूरी तरह फ्री है और इसपर किसी तरह का कॉपीराइट नहीं है.
लोगों के बीच नॉर्थ लॉन पर बैठकर योग कर रहे हैं पीएम मोदी
VIDEO | PM Modi performs yoga at International Yoga Day celebrations at UN headquarters in New York.#InternationalDayofYoga2023 pic.twitter.com/jyMPZYrhlq
— Press Trust of India (@PTI_News) June 21, 2023
PM Modi in US: पीएम मोदी की आईं तस्वीरें
पीएम नॉर्थ लॉन में लोगों के बीच में बैठकर योग कर रहे हैं. उनके बाईं तरफ रिचर्ड गेरे को देखा जा सकता है.
USA | PM Narendra Modi leads the yoga session at UN Headquarters lawns in New York on the occasion of #9thInternationalYogaDay pic.twitter.com/lmi5KgTDPp
— ANI (@ANI) June 21, 2023
PM Modi in UN: यहां सुनें पीएम मोदी का पूरा भाषण
Delighted to take part in the #YogaDay programme at @UN HQ. Let us make Yoga a part of our lives and further wellness. https://t.co/XvsB8AYfGs
— Narendra Modi (@narendramodi) June 21, 2023
PM Modi in US Live: पीएम मोदी कर रहे हैं योग
पीएम मोदी यूएन के हेडक्वार्टर में लोगों के बीच योग कर रहे हैं. मंच पर छह छोटे-छोटे बच्चों के साथ योगा इंस्ट्रक्टर मौजूद हैं.
PM Modi in US Live Updates: पीएम ने योग पर दिया संदेश
पीएम ने कहा कि योगा पर कॉपीराइट नहीं है, पेटेंट नहीं, कोई रॉयल्टी पेमेंट नहीं. इसे हर कोई अपना सकता है, चाहे कोई भी उम्र हो, लिंग या फिटनेस लेवल हो. ये पोर्टेबल है, चाहे घर पर करें या ऑफिस में या फिर कहीं और.
Yoga is truly universal. pic.twitter.com/fc9Yazjf9v
— PMO India (@PMOIndia) June 21, 2023
PM Modi in US: सर्वे सन्तु सुखिन, सर्वे सन्तु निरामया
पीएम ने सर्वे सन्तु सुखिन, सर्वे सन्तु निरामया के साथ किया संबोधन का समापन. उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वालों का धन्यवाद ज्ञापन किया.
PM Modi Live from UNHQ: पीएम मोदी का संबोधन
पीएम मोदी ने कहा कि हम यूएन के इस परिसर में मानवता के मिलन बिंदू पर मिले हैं.
"Last year, the entire world came together to support India's proposal to celebrate 2023 as the International Year of Millets. Today, it is wonderful to see the entire world come together for yoga," says PM Modi. pic.twitter.com/SiK0vgO1Ld
— Press Trust of India (@PTI_News) June 21, 2023
PM Modi Live from US: पीएम मोदी का संबोधन
पीएम मोदी ने नमस्कार से की संबोधन की शुरुआत. अंग्रेजी में दे रहे स्पीच. उन्होंने कहा कि उन्हें याद है कैसे उन्होंने योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था और आज यूएन के प्रांगण में इतना बड़ा कार्यक्रम हो रहा है.