Lok Sabha Polls Phase 1 Live: लोकतंत्र का महापर्व- बीजेपी लीडर मुख्तार अब्बास नकवी ने पत्नी संग डाला वोट
Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Voting Live, Lok Sabha Polls Timing: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल शुक्रवार को डाला जा रहा है. इस दौरान कुल 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी. यहां देखें पल-पल की अपडेट
05:19 PM IST
- लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी.
- पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर डाले जाएंगे वोट.
- तमिलनाडु की सभी सीटों पर एक ही फेज में होना है चुनाव.
live Updates
Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Live: लोकतंत्र का पर्व शुरू हो चुका है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान आज 19 अप्रैल शुक्रवार को डाले जा रहे हैं. पहले चरण में कुल 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग होनी है. 21 राज्यों में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, त्रिपुरा, उत्तराखंड, मिजोरम, पुडुचेरी, तमिलनाडु, सिक्किम, नगालैंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान-निकोबार, मणिपुर और लक्षद्वीप जैसे राज्यों के नाम शामिल हैं. इनमें से तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर एक ही फेज में मतदान होना है.
पहले फेज के लिए मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे (Lok Sabha Election Phase-1 Voting Time) तक का रखा गया है. हालांकि, कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां वोट डालने का अंतिम समय अलग-अलग है. आयोग का कहना है कि जो इलाके अतिसंवेदनशील वाली लिस्ट में हैं, वहां सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पोलिंग का पैटर्न थोड़ा बदला गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, इलेक्शन के पहले फेज में कुल 1,625 कैंडिडेट्स मैदान में हैं, जिनमें 1,491 पुरुष और 134 महिला उम्मीदवार हैं. इनमें महिलाएं केवल 8% हैं. बता दें देश की 543 सीटों के लिए चुनाव कुल 7 चरणों में संपन्न कराए जाएंगे. 4 जून को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.
Follow Live Updates for Lok Sabha Election 2024 Phase-1
3 बजे तक कितना मतदान?
दोपहर के 3 बजे तक त्रिपुरा में रिकॉर्ड 68.35% मतदान हुआ. यह सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सबसे ज्यादा है. आज पहले चरण के तहत लोकसभा चुनाव की वोटिंग हो रही है.
Tripura records 68.35% voter turnout till 3pm, the highest amongst the State/UTs voting in the first phase of Lok Sabha polls today pic.twitter.com/b4KfouvG5v
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी लीडर नकवी ने पत्नी संग रामपुर में डाला वोट
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: BJP leader Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) and his wife cast their votes in the first phase of polling in UP's Rampur.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/R1CfQoJkKC
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2024
1 बजे तक कहां कितनी वोटिंग हुई?
1 बजे तक अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 35.70%, अरुणाचल प्रदेश में 35.65 %, असम में 45.12%, बिहार में 32.41%, छत्तीसगढ़ में 42.57%, जम्मू कश्मीर में 43.11%, लक्षद्वीप में 29.91%, मध्य प्रदेश में 44.43%, महाराष्ट्र में 32.36%, मणिपुर में 46.92%, मेघालय में 48.91%, मिजोरम में 37.03%, नगालैंड में 39.33%, पुडुचेरी में 44.95%, राजस्थान में 33.73%, सिक्किम में 36.82%, तमिलनाडु में 39.51%, त्रिपुरा में 53.04%, उत्तर प्रदेश में 36.96%, उत्तराखंड में 37.33% और पश्चिम बंगाल में 50.96% वोटिंग हुई.
Lok Sabha Polls Phase 1 Live: पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल घर से करेंगी वोट
देश की पहली महिला राष्ट्रपति पाटिल घर से करेंगी वोट. 90 वर्ष की प्रतिभा पाटिल काफी अस्वस्थ हैं और पोलिंग बूथ पर जाने में असमर्थ हैं.
Lok Sabha Elections Phase 1 Voting Live: वोट डालने के बाद ये बोले बाबा रामदेव
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच बाबा रामदेव ने भी वोट दिया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि 'मेरा वोट भारत के लिए है. मेरा वोट भारत को बीमारी मुक्त और नशा मुक्त बनाने के लिए है. मैंने हमारी युवा पीढ़ी की बेहतर शिक्षा, भविष्य के लिए वोट किया है.मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और अपना वोट अवश्य डालें क्योंकि एक मजबूत, स्वस्थ, दूरदर्शी और पारदर्शी लोकतंत्र के लिए ये जरूरी है.
#WATCH | Haridwar, Uttarakhand: After casting his vote, Yog Guru Baba Ramdev says, "My vote is for India....My vote is to make India disease-free and drug-free. I have voted for the better education future of our young generation...I appeal to everyone to come out of their houses… https://t.co/BTR8ydW4Ew pic.twitter.com/xTViBuI4i2
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Lok Sabha Polls Phase 1 Live: हरिद्वार में एक मतदान केंद्र पर मतदाता ने ईवीएम तोड़ी
उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर शुक्रवार सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है. लोग अपने मतों का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. इस बीच हिंसा और तोड़फोड़ की खबरें सामने आई हैं. हरिद्वार लोकसभा सीट पर मतदाता द्वारा ईवीएम मशीन तोड़ने की घटना सामने आई है. हरिद्वार विधानसभा के मतदान केंद्र 126 ज्वालापुर इंटर कॉलेज में एक मतदाता ने ईवीएम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.
रिपोर्ट IANS
Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Live: हर नागरिक को हमारे देश को 'विकसित भारत' बनाने के लिए मतदान करना चाहिए- तेमजेन इम्ना
नागालैंड के पर्यटन मंत्री तेमजेन इम्ना ने भी आज वोट दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज का दिन नागालैंड और पूरे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज शुरू हो गया है. प्रत्येक नागरिक को हमारे देश को 'विकसित भारत' बनाने के लिए मतदान करना चाहिए. पीएम मोदी...हमें बाहर आकर आज के 'विकसित भारत' के दृष्टिकोण के पक्ष में अपना वोट डालने की जरूरत है.
#WATCH | Nagaland minister Temjen Imna Along says "Today is a very important day for Nagaland and the entire country as the first phase of voting for Lok Sabha elections has started today. Every citizen should vote to make our nation into 'Viksit Bharat' under the leadership of… pic.twitter.com/YYkt5SEn3N
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Lok Sabha Elections Phase 1 Voting Live: अभिनेत्री तृषा कृष्णन ने चेन्नई में डाला वोट
#WATCH | Actress Trisha Krishnan casts her vote at a polling booth in Chennai, Tamil Nadu#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/yLPQW0Kki2
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Lok Sabha Chunav 2024 Live: 11 बजे तक कहां-कितने फीसदी वोटिंग?
चुनाव आयोग के मुताबिक, 11 बजे तक अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 21.82%, अरुणाचल प्रदेश में 19.34%, असम में 27.22%, बिहार में 20.42%, छत्तीसगढ़ में 28.12%, जम्मू कश्मीर में 22.60%, लक्षद्वीप में 16.33%, मध्य प्रदेश में 30.46, महाराष्ट्र में19.17, मणिपुर में 28.54, मेघालय में 33.12, मिजोरम में 27%, नगालैंड में 23.28%, पुडुचेरी में 28.10%, राजस्थान में 22.51%, सिक्किम में 21.20%, तमिलनाडु में 23.72%, त्रिपुरा में 34.54%, उत्तर प्रदेश में 25.20%, उत्तराखंड में 24.83% और पश्चिम बंगाल में 33.56% वोटिंग हुई.
Lok Sabha Polls Phase 1 Live: एक्टर रजनीकांत ने भी किया मतदान
LS Polls 2024: Rajnikanth casts his vote in Chennai
Read @ANI Story | https://t.co/csKTErGKvi#LokSabhaElection2024 #Rajnikanth #Chennai #TamilNadu pic.twitter.com/Kcq4MxyGFQ
— ANI Digital (@ani_digital) April 19, 2024
Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Live: अभिनेता और एमएनएम प्रमुख कमल हासन ने चेन्नई के कोयम्बेडु में डाला वोट
मक्कल निधि मय्यम (MNM) लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही है, पार्टी ने DMK का समर्थन किया और उसके लिए प्रचार किया है. आज चेन्नई के कोयम्बेडु में अभिनेता और एमएनएम प्रमुख कमल हासन ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला.
#WATCH | Tamil Nadu: Actor and MNM chief Kamal Haasan casts his vote at a polling booth in Koyambedu, Chennai.
Makkal Needhi Maiam (MNM) is not contesting the #LokSabhaElections2024 , the party supported and campaigned for DMK. pic.twitter.com/EZ2tnICRDn— ANI (@ANI) April 19, 2024
Lok Sabha Elections Phase 1 Voting Live: महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष ने भी डाला वोट
महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने पहले चरण के लिए कोराडी ग्राम पंचायत कार्यालय मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
#WATCH | Nagpur: Maharashtra BJP president Chandrashekhar Bawankule casts his vote for the first phase of #LokSabhaElections2024 at Koradi Gram panchayat office polling booth. pic.twitter.com/TU7gWbr6GJ
— ANI (@ANI) April 19, 2024
Lok Sabha Chunav 2024 Live: राहुल गांधी ने लोगों से की ये अपील
राहुल गांधी ने लोगों से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करने का आग्रह किया.
Lok Sabha polls: Rahul Gandhi urges people to vote to "strengthen democracy"
Read @ANI Story | https://t.co/cef45REo4u
#RahulGandhi #LokSabhaPolls #congress #VotingDay pic.twitter.com/DUAf1OB0tX— ANI Digital (@ani_digital) April 19, 2024
Lok Sabha Elections Phase 1 Voting Live: सुबह 9 बजे तक वोटिंग का मतदान प्रतिशत
अंडमान निकोबार द्वीप समूह - 8.64%
अरुणाचल प्रदेश - 4.95%
असम - 11.15%
बिहार - 9.23%
छत्तीसगढ़ - 12.02%
जम्मू कश्मीर - 10.43%
लक्षद्वीप -5.59%
मध्य प्रदेश - 14.12%
महाराष्ट्र - 6.98%
मणिपुर - 7.63%
मेघालय - 12.96%
मिजोरम - 9.36%
नगालैंड - 7.65%
पुडुचेरी - 7.49%
राजस्थान - 10.67%
सिक्किम - 6.63%
तमिलनाडु - 8.21%
त्रिपुरा - 13.62%
उत्तर प्रदेश - 12.22%
उत्तराखंड - 10.41%
पश्चिम बंगाल - 15.09%
Lok Sabha Polls Phase 1 Live: मुझे 101% विश्वास है कि मैं अच्छे अंतर से जीतूंगा- नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री और नागपुर से बीजेपी उम्मीदवार नितिन गडकरी का कहना है, 'हम आज लोकतंत्र का त्योहार मना रहे हैं. हर किसी को मतदान करना चाहिए, यह हमारा मौलिक अधिकार भी है और कर्तव्य भी. आप किसी को भी वोट दे सकते हैं लेकिन वोट डालना जरूरी है...मुझे 101% विश्वास है कि मैं अच्छे अंतर से जीतूंगा.'
#WATCH | Maharashtra: Union Minister and BJP candidate from Nagpur, Nitin Gadkari says, "We are celebrating the festival of democracy today. Everyone should vote, this is our fundamental right as well as duty. You can vote for anyone but casting your vote is important...I am 101%… pic.twitter.com/zF9WsZnBEO
— ANI (@ANI) April 19, 2024