Himachal Election Results 2022: कांग्रेस के सिर सजा हिमाचल का ताज, 68 सीटों पर आ गए फाइनल नतीजे, देखिए कैसे रहे आखिरी नंबर
Himachal Pradesh Election Results 2022: राज्य (Himachal Pradesh) में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं. हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Election 2022) में मतदाताओं ने इस बार रिकॉर्ड 75.6 फीसदी मतदान किया है.
live Updates
Himachal Pradesh Election Results 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में किसका होगा रण, इसका फैसला हो चुका है. कांग्रेस 68 सीटों में से 40 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. हर पांच साल पर दूसरी पार्टी को सत्ता देने वाले इस राज्य में इस बार कांग्रेस को सत्ता मिल रही है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, BJP को 25 सीटों पर जीत मिली है. निर्दलियों ने 3 सीटें अपनी जेब में डाली हैं, वहीं आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है. राज्य में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला दिखा है. हालांकि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी काफी जोर लगाया, लेकिन पार्टी राज्य में खाता तक नहीं खोल सकी है. राज्य (Himachal Pradesh) में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं. हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Election 2022) में मतदाताओं ने इस बार रिकॉर्ड 75.6 फीसदी मतदान किया है. राज्य के वर्तमान और 14वें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित कई दिग्गज चुनावी मैदान में थे, लेकिन हार साफ होने के बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. अब कांग्रेस यहां अपनी सरकार बनाएगी.
Follow LIVE Updates, Vote Counting Latest News on Himachal Pradesh Assembly Elections Results 2022:
Himachal Pradesh Election Results: हिमाचल के फाइनल नतीजे जारी
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के फाइनल नतीजे आ गए हैं. कांग्रेस को यहां बड़ी जीत मिली है. पार्टी 40 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. उसे बहुमत के आंकड़े 35 से पांच सीटें ज्यादा मिली हैं. बीजेपी 25 सीटों को अपने हिस्से में ले गई है. वहीं निर्दली विधायकों को तीन सीटें मिली हैं. 68 विधानसभा सीटों पर फैसला हो चुका है. अब कांग्रेस इस पहाड़ी राज्य में सरकार बनाएगी.
Himachal Results Update: बीजेपी 25 सीटों पर सिमटती दिख रही
बीजेपी को हिमाचल में कुल 25 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. पार्टी शाम 7.25 बजे तक के परिणामों में 24 सीटें जीत चुकी थी और एक सीट पर आगे चल रही थी. कांग्रेस को 40 सीटें मिली हैं, 35 बहुमत का आंकड़ा है. निर्दली उम्मीदवारों ने 3 सीटें हासिल की हैं.
हिमाचल प्रदेश चुनाव : कसुम्पटी से कांग्रेस के मौजूदा विधायक अनिरुद्ध सिंह जीते
कांग्रेस नेता अनिरुद्ध सिंह ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और राज्य के मंत्री सुरेश भारद्वाज को हराकर अपनी कसुम्पटी सीट बरकरार रखी है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, अनिरुद्ध सिंह ने 8,655 मतों के अंतर से जीत हासिल की है.
Himachal Pradesh Election Results: हिमाचल में कांग्रेस 40 सीटों पर जीत के साथ बहुमत में
कांग्रेस ने हिमाचल में 40 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. 68 सीटों की विधानसभा में 35 सीटों पर जीत बहुमत लाने के लिए जरूरी हैं. बीजेपी फिलहाल 25 सीटों पर सिमटती दिख रही है. शाम छह बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, पार्टी को 21 पर जीत मिली थी, और वो 4 पर लीड कर रही थी. निर्दलियों को तीन सीटें मिली हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी खाता भी नहीं खोल पाई है.
Himachal Pradesh Assembly Election Results 2022: PM Modi ने नतीजों पर किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के नतीजे साफ होने के बाद ट्वीट कर कहा कि "मैं बीजेपी के लिए प्यार और समर्थन देने के लिए हिमाचल प्रदेश के लोगों का धन्यवाद देता हूं. हम राज्य के लोगों की उम्मीदें पूरी करने के लिए काम करते रहेंगे और आने वाले वक्त में लोगों के मुद्दे उठाते रहेंगे."
I thank the people of Himachal Pradesh for the affection and support for the BJP. We will keep working to fulfil the aspirations of the state and raise people’s issues in the times to come. @BJP4Himachal
— Narendra Modi (@narendramodi) December 8, 2022
Himachal Pradesh Congress Results: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को किस रणनीति के तहत मिली बढ़त? समझिए
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को किस रणनीति की तहत मिली बढ़त?
जानिए अरविंदर सिंह से#HimachalPradeshElections | #Congress | #HimachalElectionResults | #HimachalPradesh | #ResultsOnZee
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/G5U1rhh9cH pic.twitter.com/4uoOOSM6nN
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 8, 2022
Himachal Pradesh Congress Win: कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक चंडीगढ़ में करेगी
कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में निर्वाचित होने वाले विधायकों की बैठक चंडीगढ़ में बुलाई है जिसमें विधायक दल का नेता चुनने के लिए पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अधिकृत करने का प्रस्ताव पारित हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक नतीजे आने के बाद चंडीगढ़ में बैठक करेंगे और विधायक दल के नेता के चयन को लेकर फैसला करेंगे.’’
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध शाम करीब चार बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, हिमाचल में कांग्रेस 27 सीटें जीत चुकी है और 12 सीटों पर आगे है. बीजेपी राज्य में 16 सीटें जीत चुकी है और 10 सीटों पर आगे है. तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. (भाषा)
Himachal Election Results: डलहौसी सीट पर बीजेपी की जीत
बीजेपी के उम्मीदवार डीएस ठाकुर ने छह बार से विधायक बन रहीं कांग्रेस की आशा कुमारी को डलहौसी विधानसभा सीट से हरा दिया. उनके बीच 9,918 वोटों का मार्जिन रहा.
Himachal Pradesh Assembly Election Results: हिमाचल की जीत पर राहुल ने किया वादा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर प्रदेश की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि जनता से किया हर वादा जल्द से जल्द निभाया जाएगा. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हिमाचल प्रदेश की जनता को इस निर्णायक जीत के लिए दिल से धन्यवाद. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को हार्दिक बधाई. आपका परिश्रम और समर्पण इस विजय की शुभकामनाओं का असली हकदार है. फिर से आश्वस्त करता हूं, जनता को किया हर वादा जल्द से जल्द निभाएंगे.
हिमाचल प्रदेश की जनता को इस निर्णायक जीत के लिए दिल से धन्यवाद।
सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को हार्दिक बधाई। आपका परिश्रम और समर्पण इस विजय की शुभकामनाओं का असली हकदार है।
फिर से आश्वस्त करता हूं, जनता को किया हर वादा जल्द से जल्द निभाएंगे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 8, 2022
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध शाम चार बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस 68 सदस्यीय विधानसभा में 26 सीट जीत चुकी है और 13 सीट पर आगे है. भाजपा 15 सीट जीत चुकी है और 11 सीट पर आगे है. तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. (भाषा
हिमाचल प्रदेश ताजा अपडेट
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के अब तक कुल 59 सीटों के फाइनल नतीजे आ गए हैं. इसमें कांग्रेस पार्टी अभी 2 सीटों पर बढत बनाए है, जबकि 38 सीट जीत चुकी है. भाजपा 7 सीट पर आगे है और 18 सीट जीत चुकी है. 3 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीत चुके हैं.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का आया बयान
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा वी सिंह ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण है क्योंकि मैं लोगों से उस तरह का समर्थन देख रही हूं जैसा दिवंगत वीरभद्र सिंह को मिला था. चंडीगढ़ विधायकों के लिए आसानी से मिलने की जगह है और हम अवैध शिकार के बारे में चिंतित नहीं हैं.
It is a very emotional moment for me as I can see the same kind of support from people as it was for late Virbhadra Singh. Chandigarh is easily accessible meeting point for MLAs & we are not worried about poaching: Pratibha V Singh, HP Congress Pres on HP poll results pic.twitter.com/IrjQjhSHM1
— ANI (@ANI) December 8, 2022
जयराम ठाकुर ने दिया इस्तीफा
हिमाचल प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस्तीफा दे दिया है. ठाकुर ने कहा, मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. लोगों के विकास के लिए काम करना कभी बंद नहीं करेंगे. हमें चीजों का विश्लेषण करने की जरूरत है. कुछ मुद्दे ऐसे थे जिन्होंने नतीजों की दिशा बदल दी. अगर वे हमें बुलाएंगे तो मैं दिल्ली जाऊंगा.
I have handed over my resignation to the Governor. Will never stop working for the development of people. We need to analyse things. There were some issues that changed the direction of the results. I will go to Delhi if they call us: Outgoing Himachal Pradesh CM Jairam Thakur pic.twitter.com/gOAIS5pBo4
— ANI (@ANI) December 8, 2022
भट्टीयट सीट पर कांग्रेस जीती
भट्टीयट विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह पठानिया ने भाजपा के बिक्रम सिंह को 1567 वोट से हरा दिया है.
हिमाचल प्रदेश अपडेट अभी-अभी
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के अब तक कुल 52 सीटों के फाइनल नतीजे आ गए हैं. इसमें कांग्रेस पार्टी अभी 7 सीटों पर बढत बनाए है, जबकि 32 सीट जीत चुकी है. भाजपा 9 सीट पर आगे है और 17 सीट जीत चुकी है. 3 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीत चुके हैं.
बरसर सीट पर कांग्रेस जीती
बरसर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार इंदर दत्त लखनपाल चुनाव जीत गए हैं. लखनपाल ने भाजपा की उम्मीदवार माया शर्मा को 13792 वोट से हरा दिया है.