Gujarat Election 2022 Highlights: शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हुआ पहले चरण का मतदान, 60.20 फीसदी वोटरों ने डाले वोट
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले फेज का चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हो गया. पहले चरण के मतदान में 60.20 फीसदी वोट डाले गए. बताते चलें कि आज पहले चरण के मतदान के लिए राज्य के 19 जिलों की 89 सीटों पर वोट डाले गए हैं.
live Updates
Gujarat Election Phase 1 Seats, District Name, Area List, Gujarat Election Result Date 2022, Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022 Results: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले फेज का चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से खत्म हो गया. पहले चरण के मतदान में 60.20 फीसदी वोट डाले गए. बताते चलें कि आज पहले चरण के मतदान के लिए राज्य के 19 जिलों की 89 सीटों पर वोट डाले गए हैं. इन सीटों पर 788 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं. राज्य की कुल 182 सीटे हैं. शेष 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा और नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. गुजरात में जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी राज्य में अपना 27 साल पुराना शासन बरकरार रखना चाहती है, वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि वह राज्य में 90 से अधिक सीटों पर अपनी जीत दर्ज कर राज्य में AAP सरकार बनाने जा रही है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से नया जोश महसूस कर कांग्रेस भी अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रही है.
दोपहर 1 बजे तक 34.48% मतदान
#GujaratAssemblyPolls के पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 34.48% मतदान हुआ। pic.twitter.com/C7qMUTcmVl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
द्वारका (गुजरात): राज्यसभा सांसद परिमल नथवानी ने खंभालिया पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. - ANI
मनसुख मांडविया ने हनोल में किया मतदान
गुजरात: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता मनसुख मांडविया ने भावनगर के हनोल में अपना वोट डाला। #GujaratElections2022 pic.twitter.com/p0LHl9OWjM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
गुजरात विधानसभा स्पीकर ने भुज में की वोटिंग
गुजरात के भुज में विधानसभा स्पीकर निमाबेन आचार्य ने वोटिंग की. गुजरात में 89 सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान जारी है.
Gujarat Assembly Speaker Nimaben Acharya casts her vote for the first phase of #GujaratElections2022, at a polling station in Bhuj. pic.twitter.com/wpGttVvshR
— ANI (@ANI) December 1, 2022
सुबह 11 बजे तक 18.95 फीसदी मतदान
18.95% voter turnout recorded till 11 am in the first phase of #GujaratElections2022 pic.twitter.com/0yVvtuIopk
— ANI (@ANI) December 1, 2022
क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने जामनगर में किया मतदान
गुजरात: क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने जामनगर में वोट डाला। #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/cLxSAyeDKD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
अहमद पटेल की बेटी ने डाला वोट
गुजरात: दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने भरूच के अंकलेश्वर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/jYwXrf44Oz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
Gujarat Elections 2022: गुजरात चुनाव के पहले में सुबह 9 बजे तक 4.92 फीसदी मतदान हुआ है.
राहुल गांधी की गुजरातवासियों से अपील
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''गुजरात के सभी भाई-बहनों से अपील है, वोट करें रोजगार के लिए, सस्ते गैस सिलेंडर के लिए, किसानों की कर्ज माफी के लिए, गुजरात के प्रगतिशील भविष्य के लिए, भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं.''
गुजरात के सभी भाई बहनों से अपील है, वोट करें…
रोज़गार के लिए
सस्ते गैस सिलेंडर के लिए
किसानों की कर्ज़ा माफी के लिएगुजरात के प्रगतिशील भविष्य के लिए, भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं।#કોંગ્રેસ_આવે_છે
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 1, 2022
100 वर्षीय कामुबेन लालाभाई पटेल ने डाला वोट
100 वर्षीय कामुबेन लालाभाई पटेल ने आज उमरगाम में मतदान के पहले चरण में अपना वोट डाला.
100 वर्षीय कामुबेन लालाभाई पटेल ने आज उमरगाम में मतदान के पहले चरण में अपना वोट डाला। #GujaratElections2022 pic.twitter.com/yhDSAzbFMi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2022
गुजरात बीजेपी अध्यक्ष ने सूरत में किया मतदान
गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सूरत में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, हर जगह कुछ न कुछ नयापन आना चाहिए. विजय रूपाणीजी को मुख्यमंत्री बनाया गया फिर वे राज्य सभा में रहे, ये बदलाव होता रहता है. उन्होंने खुद कहा कि मैं इस बार चुनाव लड़ना नहीं चाहता हूं.''
Gujarat BJP chief CR Paatil casts his vote for the first phase of #GujaratElections at a polling station in Surat. pic.twitter.com/4ZcRGRtQOn
— ANI (@ANI) December 1, 2022
गुजरात के पूर्व CM रूपाणी ने डाला वोट
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी राजकोट में पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. विजय रूपाणी ने गुजरात में सातवीं बार बीजेपी सरकार बनने का भरोसा जताया. विजय रूपाणी ने अपनी पत्नी अंजलि रूपाणी के साथ अनिल ज्ञान मंदिर स्कूल में मतदान किया.
Former Gujarat CM Vijay Rupani and his wife Anjali Rupani cast their votes at a polling station in Rajkot, in the first phase of #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/Kvain9rjCU
— ANI (@ANI) December 1, 2022
गुजरात चुनाव में ये भी हैं रेस में
आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gopal Italia) कटारगाम निर्वाचन क्षेत्र से, गुजरात के गृह मंत्री (राज्य) हर्ष संघवी (Harsh Sanghavi) मजूरा से, रीवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) जामनगर उत्तर से, गुजरात के पूर्व मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी (Parshottam Solanki) भावनगर ग्रामीण से, कुंवरजी बावलिया (Kunwarji Bavaliya) जसदान से, कांतिलाल अमृतिया (Kantilal Amrutiya) मोरबी से और जयेश रडाडिया (Jayesh Radadiya) जेतपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. वाघोडिया से बीजेपी के पूर्व विधायक मधु श्रीवास्तव (Madhu Shrivastav) निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.
इन बड़े चेहरों पर लगा है दांव
Gujarat Election 2022 के पहले चरण के चुनाव में प्रमुख उम्मीदवारों में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) घाटलोडिया से, आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदन गढ़वी (Isudan Gadhvi) खंभालिया से, कांग्रेस के पूर्व नेता और वीरमगाम से भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल (Hardik Patel), कांग्रेस के पूर्व नेता और अब गांधीनगर दक्षिण से भाजपा उम्मीदवार अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) चुनाव लड़ रहे हैं.
आप ने भी गुजरात चुनाव में झौंकी ताकत
Gujarat Election 2022 में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कई तरह के वादे करते हुए राज्य में व्यापक प्रचार किया.