LIC Death Claims: भारतीय जीवन बीमा निगम के डेथ क्लेम में 20 फीसदी की गिरावट, 7111 करोड़ से घटकर 5743 करोड़ पर आया आंकड़ा
LIC Death Claim: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम के डेथ क्लेम में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि ये गिरावट मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देखने को मिली है. अधिकारियों का मानना है कि कोरोना वायरस के मौजूदा प्रभाव को देखते हुए डेथ क्लेम में गिरावट दर्ज की जा रही है.
LIC Death Claim: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) के डेथ क्लेम में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. LIC के अधिकारियों ने बताया कि ये गिरावट मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देखने को मिली है. अधिकारियों का मानना है कि कोरोना वायरस के मौजूदा प्रभाव को देखते हुए डेथ क्लेम में गिरावट दर्ज की जा रही है. एलआईसी के चेयरमैन एमआर कुमार ने विश्लेषकों के साथ एक पोस्ट-अर्निंग कॉल में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में डेथ क्लेम के तौर पर 7111 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था, जो इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में घटकर 5743 करोड़ रुपये हो गया.
कोरोना वायरस की मौजूदा परिस्थितियों की वजह से कम हुआ डेथ क्लेम
भारतीय जीवन बीमा निगम के चेयरमैन ने कहा, "डेथ क्लेम में काफी कमी आई है और ये बिल्कुल स्पष्ट है कि इसमें पिछले साल की पहली तिमाही से इस साल की पहली तिमाही में जो भी कमी दर्ज की गई, वह कोरोना वायरस के खतरे पर आधारित थी.''
महामारी शुरू होने से पहले काफी स्थिर था क्लेम रेट
भारतीय जीवन बीमा निगम के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर दिनेश पंत ने कहा कि महामारी शुरू होने से पहले क्लेम रेट बहुत स्थिर थी. उन्होंने कहा कि मौजूदा तिमाही (30 सितंबर तक) में हम इसे अभी और सामान्य होते हुए देख रहे हैं. ये अभी भी 2020 से पहले के आंकड़ों पर वापस नहीं आया है.
अगले एक साल तक कोरोना से पहले वाले स्तर पर आ जाएगा क्लेम रेट
अधिकारी ने कहा कि ये मुद्दे अब सुलझते हुए नजर आ रहे हैं और कोरोना वायरस का प्रभाव भी कम खतरनाक होता दिखाई दे रहा है. दिनेश पंत ने कहा, "मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए हमें उम्मीद है कि ये अगले एक साल तक कोरोना से पहले वाले स्तर पर आ जाएगा."