भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्‍न से सम्‍मानित किया जाएगा. इस बात की जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर दी है. पीएम ने पोस्‍ट करते हुए आडवाणी के साथ सोशल मीडिया पर तस्‍वीरें भी शेयर कीं हैं. बता दें कि भारत रत्‍न देश का सर्वोच्‍च सम्‍मान है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बाद लाल कृष्‍ण आडवाणी भाजपा के दूसरे नेता हैं, जिन्हें ये सम्‍मान दिया जाएगा. जानिए पीएम ने सोशल मीडिया पर इस बारे में क्‍या लिखा-

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा- 'मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने भी उनसे बात की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी. लालकृष्‍ण आडवाणी हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं. भारत के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है. उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है. उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई. उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं.'

लाल कृष्‍ण आडवाणी के बारे में जानिए

लाल कृष्‍ण आडवाणी भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के सातवें उप-प्रधानमंत्री हैं. उनका जन्म पाकिस्तान के कराची में 8 नवंबर, 1927 को एक हिंदू सिंधी परिवार में हुआ था. विभाजन के समय उनका परिवार पाकिस्तान छोड़कर मुंबई आकर बस गया. आडवाणी उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नींव रखी थी. 2002 से 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भारत के सातवें उप प्रधानमंत्री का पद संभाल चुके हैं. इससे पहले वह 1998 से 2004 के बीच भाजपा के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) में गृहमंत्री रह चुके हैं. साल 2015 नें उन्हें भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है.