Ladli Behna Yojana: शिवराज सरकार ने बढ़ाई लाड़ली बहना योजना की राशि, अब महिलाओं को हर महीने मिलेंगे इतने रुपए
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन से पहले प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दे दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाने की घोषणा की.
लाड़ली बहनों को भैया शिवराज का "राखी का अनमोल तोहफा". (Image- CMO MP)
लाड़ली बहनों को भैया शिवराज का "राखी का अनमोल तोहफा". (Image- CMO MP)
Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन से पहले प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दे दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाने की घोषणा की. उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि 1000 रुपये से बढ़कर 1,250 रुपये करने की घोषणा की. शिवराज ने कहा, अक्टूबर माह से महिलाओं को ₹1,250 प्रतिमाह मिलेंगे.
शिवराज सरकार का बहनों को राखी का उपहार
मुख्यमंत्री ने भोपाल के जंबूरी मैदान में रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर आयोजित "लाड़ली बहना सम्मलेन" में प्रदेश की 1.25 करोड़ बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से ₹250 की राशि ट्रांसफर की. "लाड़ली बहना सम्मेलन" में लाड़ली बहना कैलेंडर का विमोचन किया. मुख्यमंत्री ने कहा, जहां आधी से ज्यादा बहनें नहीं चाहेंगी कि उस क्षेत्र में शराब की दुकान हो, वहां अगले साल से शराब की दुकान बंद कर दी जाएंगी.
ये भी पढ़ें- छप्परफाड़ कमाई कराएगी हल्दी की ये टॉप 5 किस्में, कम लागत में बंपर मुनाफा
नौकरियों में भी 35% भर्ती बेटियों की
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अभी तक केवल पुलिस में 30% भर्तियां बेटियों की होती थी. अब यह भर्ती बढ़ाकर 35% कर दी जाएगी. मैं एक फैसला और कर रहा हूं कि बाकी सभी नौकरियों में भी 35% भर्ती बेटियों की होगी. हम यह भी फैसला कर रहे हैं कि सरकारी पदों पर भी कई पद ऐसे होते हैं जिनमें सरकार नियुक्तियां करती है, उन पदों पर ज्यादातर नियुक्ति पुरुषों की होती है. अब हम तय कर रहे हैं कि इसमें भी 35 प्रतिशत नियुक्तियां महिलाओं की होगी.
लाड़ली बहनों को मिला रक्षाबंधन का "विशेष उपहार"
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 27, 2023
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि ₹1000 से बढ़कर हुई ₹1250
अक्टूबर माह से बहनों को प्रतिमाह मिलेंगे ₹1250#LadliBehnoKiRakhi #मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना pic.twitter.com/TBRLnjwxRr
ये भी पढ़ें- नकली बीज बेचने वाले सावधान! रबी फसलों के हाइब्रिड बीज की होगी जांच, सैंपल फेल होने पर कार्रवाई
लाड़ली बहनें बनेंगी लखपति
आज मैं यह फैसला कर रहा हूं कि सभी लाड़ली बहनाएं आजीविका मिशन के तहत आएंगी. नए काम- धंधे शुरु करने के लिए बैंक लोन देगा. ब्याज शिवराज भैया भरवाएगा. लाड़ली बहनाओं को लखपति बनाना मेरा लक्ष्य है. ताकि बहनों की गरीबी दूर हो जाए और उनकी परेशानी दूर हो जाए.
गांव में दिया जाएगा फ्री में प्लॉट
वह बहनें जिनके पास रहने की जमीन नहीं है. उनको गांव में फ्री में प्लॉट दिया जाएगा. शहर में भी हमने बहुत सी जमीन माफियाओं से छुड़ाई है. उस जमीन पर गरीबों के लिए घर बनाए जाएंगे और वह घर बहनों के नाम किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- इस फूल की खेती बदल देगी आपकी किस्मत, होगा लाखों का मुनाफा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:24 PM IST