Labour Day 2023: अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस हर साल 1 मई को मनाया जाता है. इस दिन राष्ट्र के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले सभी मजदूरों या श्रमिकों को सलाम किया जाता है. आज अंतरराष्ट्रीय दिवस (International Labour Day 2023) भारत समेत पूरे विश्व में मनाया जा रहा है. बता दें कि किसी भी देश के विकास या निर्माण नहीं, जिसमें मजदूर वर्ग के परिश्रम का योगदान ना हो. मजदूर दिवस का मकसद मजदूरों के सम्मान के अलावा उनकी एकता को मजबूत बनाने श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है. ऐसे में अगर आप भी किसी अपने को इस दिन की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो इन मैसेज, कोट्स या शायरी का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

अपनों को दें ये मैसेज, शायरी और कोट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैं मजदूर हूं, मजबूर नहीं

ये कहने में मुझे शर्म नहीं

अपने पसीने की खाता हूं

मैं मिट्टी को सोना बनाता हूं

श्रम करो, शर्म नहीं

मजदूर बनो मजबूर नहीं

मजबूत बनो कमजोर नहीं

वास्तव में जो श्रमशील है वही प्रगतिशील है

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं

अमीरी में अक्सर अमीर अपनी सुकून को खोता है

मजदूर खाकर सूखी रोटी बड़े आराम से सोता है

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं.

मेहनत उसकी लाठी है

मजबूती उसकी काठी है

विकास की वो नींव है

उसका जीवन सीख है

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं.

परेशानियां बढ़ जाए तो इंसान मजबूर होता है

श्रम करने वाला हर व्यक्ति मजदूर होता है

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं.

किसी को क्या बताएं कि कितने मजबूर हैं हम

बस इतना समझ लीजिये कि मजदूर हैं हम

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं.

कोई खेत में कोई दफ्तर में

कोई नौकर में कोई अफसर में

मजदूर हैं सब मजदूर यहां

कोई हर दिन कोई अवसर में

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं.

जो हर बाधा को करता है दूर

उसकी का नाम है मजदूर

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं.

मजदूर अपना कर्म करता जरूर है

इसलिए देश को उस पर गुरूर है

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं.

मजदूरों की होती है बस एक इच्छा

अपने परिवार की खुशी और बच्चों की शिक्षा

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें