KV Subramanian resigns: मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यम ने दिया इस्तीफा, बयान जारी कर कही ये बात
KV Subramanian resigns: अपने तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) केवी सुब्रमण्यम ने इस्तीफे दे दिया है.
KV Subramanian resigns: देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) केवी सुब्रमण्यम (Chief Economic Advisor Krishnamurthy Subramanian) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अपने तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर उन्होंने इस्तीफे का एलान किया.
शुक्रवार (08 अक्टूबर, 2021) को उन्होंने इस बात की घोषणा की. उन्होंने ट्वीट किया कि मैंने अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद शिक्षा जगत में वापस लौटने का फैसला किया है. राष्ट्र की सेवा करना एक परम सौभाग्य रहा है और मुझे अद्भुत समर्थन और प्रोत्साहन मिला है. वहीं सरकार ने अभी तक अगले सीईए (CEA) के बारे में घोषणा नहीं की है. आपको बता दें कि अरविंद सुब्रमण्यम के पद छोड़ने के करीब 5 महीने बाद 7 दिसंबर 2018 को केवी सुब्रमण्यम देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार बनाए गए थे.
केवी सुब्रमण्यम ने कहा कि 'अपने देश की सेवा करने का अवसर प्राप्त करना बहुत बड़ी बात है. हर दिन जब मैं नॉर्थ ब्लॉक में गया हूं तो मैंने खुद को इस जिम्मेदारी की याद दिलाई. मैंने हमेशा अपने फर्ज को पूरा करने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है.
'पीएम मोदी से ज्यादा प्रेरक नेता कोई नहीं मिला'
अपने कार्यकाल के बारे में उन्होंने कहा कि मुझे सरकार के भीतर से जबरदस्त प्रोत्साहन और समर्थन मिला है और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मेरे संबंध भी अच्छे रहे. इसके अलावा अपने प्रोफेशनल जीवन के करीब तीन दशकों में मुझे अभी तक माननीय प्रधान मंत्री, नरेंद्र मोदी से ज्यादा प्रेरक नेता कोई नहीं मिला.
Zee Business Hindi Live यहां देखें