केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार ने राज्य में अपराध और गैर-सामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए एक नया तरीखा खोजा है. दिल्ली सरकार ने एक योजना तैयार की है, जिसके तहत शहर में सड़क पार करने के लिए जमीन के अंदर बनाए गए सबवे में दुकान खोलने के लिए जगह मुहैया कराई जाएगी. सरकार का कहना है कि सड़क के नीचे सबवे में दुकान खुलने से वहां शाम के बाद होने वाली आपराधिक गतिविधियों को रोकने में मदद मिलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बारे में 29 अक्टूबर को पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता पुनीत कुमरा वत्स की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान निर्देश जारी किए गए. लोक निर्माण विभाग ने ऐसे सबवे की लिस्ट मांगी है, जहां दुकानें खोलना संभव है और जहां देर रात तक दुकान चलाई जा सकती है. पूरी कवायद का मकसद अंधेरा होने के बाद इन सबवे में गैर-सामाजिक गतिविधियों को रोकना है.

विभाग के मुताबिक दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान हाल में गैर-सामाजिक गतिविधियों का मुद्दा उठाया गया. बैठक के मिनट्स के मुताबिक अधिकारियों को ये निर्देश भी दिए गए हैं कि सबवे में पर्याप्त साफ-सफाई के साथ ही रोशनी भी होनी चाहिए. 

इस बैठक में इस संभावना पर भी विचार करने का फैसला किया गया कि सबवे में दुकानें खोलनी चाहिए. दिल्ली सरकार का कहना है कि इस योजना से दिल्ली के सबवे अधिक सुरक्षित होंगे और लोगों को उनकी जरूरत का सामना या सर्विस भी आसानी से मिल सकेगी.

(एजेंसी इनपुट के साथ)