Justice DY Chandrachud news: देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने आज शपथ ले ली है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने न्यायमूर्ति डी.वाई.चंद्रचूड़ को भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ दिलाई. बता दें कि 8 नवंबर यानी आज यूयू ललित का कार्यकाल पूरा हो गया है. (50th CJI of India) सीनियर पॉजिशन के आधार पर यह पहले से यह माना जा रहा था कि डीवाई चंद्रचूड़ ही अगले सीजेआई होंगे.

देश के नए CJI बने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें, 50वें CJI के रूप में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने शपथ ली है. उन्होंने जस्टिस उदय उमेश ललित का स्थान लिया है. जिन्होंने 11 अक्टूबर को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को अपना उत्तराधिकारी बनाए जाने की सिफारिश की थी. जस्टिस चंद्रचूड़ को जून, 1998 में बॉम्बे हाई कोर्ट की तरफ से सीनियर अधिवक्ता नामित किया गया था और उसी साल वो अतिरिक्त सालिटियर जनरल नियुक्त किए गए थे. 

नए चीफ जस्टिस को 'उदार दृष्टिकोण' रखने के लिए जाना जाता है. नए CJI को उनकी बौद्धिक क्षमता, सुसंस्कृत होने के लिए सम्मान मिलता है. (Who is the new CJI of India) वकील उनके सामने पेश होना पसंद करते हैं. उदार दृष्टिकोण वाला न्यायाधीश होना एक ऐसा गुण है जो उनके फैसलों में दिखता है. (CJI of India)

खासकर जब महिलाओं और हाशिए के लोगों के अधिकारों से संबंधित मुद्दों की बात आती है तो उनके व्यक्तित्व का उदार नजरिया उभरकर सामने आता है. आधार कार्ड के मामले में अपनी ऐतिहासिक असहमति में उन्होंने कहा था कि एक व्यक्ति की कई पहचानों को केवल 12 अंकों की संख्या तक सीमित नहीं किया जा सकता है.