Jug Jugg Jeeyo Box Office Day 1: इस शुक्रवार यानी 24 जून को सिनेमाघरों में जुग जुग जियो (JugJugg Jeeyo) को रिलीज कर दिया गया है. वरुण धवन (Varun Dhawan) कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अनिल कपूर (Anil Kapoor) और नीतू कपूर ( Neetu Kapoor) की इस फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री के साथ कर रहे थे. रिलीज से पहले ही फिल्म की अच्छी खासी एडवांस बुकिंग भी की गई थी. दर्शकों को यह फैमिली ड्रामा काफी पसंद आ रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करीब 100 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने पहले दिन ठीक-ठाक कमाई कर ली है. ऐसे में आने वाले दिनों के भीतर फिल्म की कमाई में तेजी देखने को मिल सकती है. खासतौर पर वीकेंड में यह फिल्म अच्छा कारोबार कर सकती है. इस फिल्म को देशभर में 3375 स्क्रीन पर और विदेश में 1014 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

पहले दिन हुई इतने करोड़ की कमाई

ट्रेड एनालिस्ट और इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला ने इस फिल्म के पहले दिन की कमाई को लेकर 10 करोड़ की भविष्यवाणी की थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक जुग जुग जियो ने शुक्रवार को 8.50 से 9.50 करोड़ रुपये के बीच की ओपनिंग की है. पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये कमाने वाली भूल भुलैया 2 के मुकाबले जुग जुग जियो की कमाई कम रही. 

जारी 'भूल भुलैया 2' का जादू

वहीं कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' का क्रेज अभी भी फैंस में बना हुआ है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो पांचवें हफ्ते में इस फिल्म ने 8.18 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 184.32 करोड़ रुपये हो गई है. इसके अलावा पंकज त्रिपाठी की नई फिल्म शेरदिल द पीलीभीत सागा भी इस शुक्रवार को रिलीज की गई है, लेकिन पहले दिन इस फिल्म की कमाई काफी कम रही.