Jewar Airport के पास प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, आज से कर सकते हैं अप्लाई, जानिए पूरा प्रोसेस
Jewar Airport Residential Plot: जेवर एयरपोर्ट के पास अगर आपको प्लॉट खरीदना है तो यमुना अथॉरिटी एक सुनहरा मौका लेकर आई है. इसके लिए आप आज से ही अप्लाई कर सकते हैं.
Jewar Airport Residential Plot: ग्रेटर नोएडा में देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) बनने जा रहा है. अगर आप भी एयरपोर्ट के पास प्रॉपर्टी लेना चाहते हैं, तो आपका यह सपना सच हो सकता है. यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) एयरपोर्ट के पास 477 प्लॉट की एक योजना लेकर आई है, जिसमें आप आज यानी 7 सितंबर, 2022 से अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर, 2022 है. वहीं प्लॉट के लिए लकी ड्रॉ नवंबर में खुलेगा. कस्टमर्स के लिए यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) ने 60 से लेकर 2000 वर्ग मीटर तक के प्लॉट रखे हैं.
इन तारीखों को कर लें याद
जेवर एयरपोर्ट के पास प्लॉट खरीदने के लिए यमुना अथॉरिटी के इस प्रोजक्ट का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है. यमुना अथॉरिटी द्वारा जारी एक सर्कुलर के मुताबिक, यमुना एक्सप्रेस वे एरिया के पास प्लॉट खरीदने के रजिस्ट्रेशन की डेट 7 सितंबर से शुरू हो चुकी है. वहीं, लोगों के लिए एप्लिकेशन डालने की आखिरी डेट 7 अक्टूबर, 2022 है. प्लॉट का अलॉटमेंट ड्रॉ बेसिस पर होगा, जो कि 18 नवंबर को खुलेगा.
इतने प्लॉटों की होगी बिक्री
जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना अथॉरिटी ने आवासीट प्लॉट खरीदनेस का एक सुनहरा मौका दिया है. इसमें आपको अथॉरिटी की इस योजना के लिए अप्लाई करना होगा. कस्टमर्स के लिए 60 वर्ग मीटर से लेकर 2,000 वर्ग मीटर तक का प्लॉट मौजूद है.
कितने प्लॉटों की होनी है बिक्री
यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) ने अपने सर्कुलर में बताया कि कुल 477 प्लॉटों की बिक्री होनी है. इसमें सेक्टर 16, 17, 18, 20 और 22D में प्लॉट मौजूद है. यहां देखें पूरी डीटेल्स.
कैसे करना है अप्लाई
अगर आप भी यमुना अथॉरिटी के इस प्रोजेक्ट में अप्लाई करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको यमुथा अथॉरिटी के ऑफिशियल वेबसाइट www.yamunaexpresswayauthority.com पर विजिट कर सकते हैं. एप्लीकेशन के साथ ही 10 फीसदी की फीस भी ऑनलाइन जमा कराना होगा.