IIT JEE-NEET alert 2020; पेपर की तारीखों का ऐलान, अगस्त में होगी यह परीक्षा
इंजीनियरिंग (Engineering) और मेडिकल (Medical) entrance exam की तैयारी में लगे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने मंगलवार को IIT JEE, NEET के Entrance की तारीखों का ऐलान कर दिया है.
इंजीनियरिंग (Engineering) और मेडिकल (Medical) entrance exam की तैयारी में लगे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने मंगलवार को IIT JEE, NEET के Entrance की तारीखों का ऐलान कर दिया है. HRD मिनिस्टर रमेश पोखरियाल के मुताबिक JEE-Mains के पेपर 18 से 23 जुलाई के बीच होंगे. JEE-Advanced के एग्जाम अगस्त 2020 में होंगे. जबकि NEET 26 जुलाई 2020 को होगा.
बता दें कि पोखरियाल ने देशभर के छात्रों से वेबिनार में इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि Jee एडवांस्ड की तारीख अगस्त में पता चलेगी. HRD मिनिस्ट्री की सलाह पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET और JEE के पेपर का कार्यक्रम तैयार किया है.
इसके पहले, केंद्रीय मंत्री Webinar से 27 अप्रैल को माता-पिता से बात कर चुके हैं, जिसमें देशभर से 20000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था.
छात्रों के सवालों के जवाब देने के अलावा केंद्रीय मंत्री ने वेबिनार में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे ऑनलाइन शिक्षा के लिए कार्यक्रमों के बारे में बताया और उन्हें इसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया.
Zee Business Live TV
दो दिन पहले निशंक ने कहा था कि यह समय बहुत जरूरी है, हमें न सिर्फ ये ध्यान रखना है कि छात्रों की पढ़ाई का नुकसान न हो, बल्कि इस बात का भी खास ख्याल रखना है कि वे मानसिक रूप से मजबूत रहें. इस बाबत मंत्रालय ने बहुत-सी योजनाएं चलाई हैं और छात्रों को समय-समय पर इनके बारे में अवगत कराया गया है.
उन्होंने यह भी कहा-मैं एक बार फिर सभी छात्रों से से अपील करूंगा कि वे इन योजनाओं का लाभ उठाएं और अभी तक लॉकडाउन का जैसे पालन किया है, उसी तरह कुछ दिन और रहें.