JEE Mains 2023 Admit Card: जेईई मेंस एग्जाम में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन के पहले सत्र की परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है. एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर एडमिट कार्ड जारी किए है. इस साल जेईई मेन 2023 परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी. चेक करें आधिकारिक नोटिस 21 जनवरी को जारी आधिकारिक नोटिस में एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख के बारे में बताया गया है, “उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. 21.01.2023 (शनिवार) को सेशन 1 के पहले दिन यानी 24 जनवरी (मंगलवार) के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए गए थे. आज 22 जनवरी को दूसरे दिन 25 जनवरी को होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

JEE Main 2023: Exam Pattern इस साल जेईई मेन 2023 परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी. JEE Main Admit Card 2023: ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर आपको JEE Main 2023 Admit Card का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.
  • अब अपना एप्लिकेशन नंबर डालकर सबमिट कर दें.
  • अब आपका JEE Main 2023 Admit Card आपके सामने डिस्प्ले पर होगा.
  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.