कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण जेईई (JEE) और नीट (NEET) को पहले ही टाला जा चुका है. इस बीच, लाखों छात्रों को एक और राहत देते हुए National testing agency (NTA) ने JEE, NEET, UGC NET, IGNOU OPENMAT, PhD, JNUEE, ICAR NET, CSIR- UGC NET और AIAPGET पेपर के एप्‍लीकेशन फॉर्म में रिवीजन करने की तारीख आगे बढ़ा दी है. पहले छात्र 15 जुलाई तक ऐसा कर सकते थे लेकिन अब वे 20 जुलाई तक करेक्‍शन कर पाएंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि JEE Main के पेपर 1-6 सितंबर के बीच होंगे और NEET के पेपर 13 सितंबर को होंगे. जेईई एडवांस (Jee Advance) के पपेर 27 सितंबर को होंगे. पहले JEE के पपेर 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच और NEET की परीक्षा 26 जुलाई को होनी थी.

NTA के मुताबिक कुछ छात्रों ने अपने फॉर्म में मास्‍क के साथ वाली फोटो लगा दी है. वे उसे बदलकर पूरे चेहरे की तस्‍वीर लगाएं. साथ ही अगर सिग्‍नेचर में दिक्‍कत है तो उसे भी ठीक करें. इसके अलावा अगर कोई अपना पेपर सेंटर बदलना चाहता है तो वह उसे बदल सकता है.

छात्रों को ज्‍यादा जानकारी के लिए 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953 और 8882356803 पर संपर्क करना होगा. nta.ac.in पर भी डिटेल मिल जाएगी.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के मुताबिक इस महामारी के दौरान हमारी प्राथमिकता छात्रों के स्वास्थ को सुरक्षित रखना है. जेईई और नीट की परीक्षाओं को लेकर छात्रों में काफी अनिश्चितता थी. परिस्थितियों को देखते हुए हम अभी ये परीक्षा आगे बढ़ा रहे हैं.

उनके मुताबिक पेपर करवाते समय हम यह ध्‍यान रखेंगे कि Home ministry और Health ministry द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का पालन सख्ती से किया जाए ताकि छात्रों को इस महामारी की चपेट से दूर रखा जाये.

केंद्रीय मंत्री के मुताबिक परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टेन्सिंग का भी पूरा पालन किया जाएगा और बाकि सभी ऐहतियाती इंतजाम भी किए जाएंगे. सभी JEE और NEET की परीक्षा देने वाले छात्रों को यह सलाह देना चाहता हूं कि वो अपने मन से हर प्रकार की अनिश्चितता को हटा कर सिर्फ अपनी तैयारियों पर ध्यान दें. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने राष्ट्रीय परीक्षा एप सभी परीक्षार्थियों के लिए तैयार की है जिसके द्वारा आप अपनी तैयारियां पूरी कर सकते हैं.

Zee Business Live TV

निशंक के मुताबिक छात्रों के निवेदन को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National testing agency, NTA) के DG और उनकी टीम ने एक कमेटी बनाकर इस पर फैसला लिया.

NEET पेपर के लिए 16.84 लाख छात्रों ने फॉर्म भरा है. JEE Main के पेपर के बाद JEE Advance पेपर होंगे. पहले भी Corona virus के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार NEET पेपर टाल चुकी है. अप्रैल में NEET के लिए एडमिशन कार्ड जारी किए जाने थे, लेकिन यह कार्ड जारी नहीं किए गए और फिर मंत्रालय ने NEET पेपर टाल दिए.