JEE Main 2023 Admit Card: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए मुख्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी जेईई मेन (JEE Main 2023) जनवरी सत्र के लिए 24 जनवरी से 31 जनवरी, 2023 तक आयोजित की जाएगी. JEE Advanced 2023 परीक्षा 4 जून, 2023 को होगी. जेईई एडवांस परीक्षा के दोनों पेपर इसी दिन होंगे. पेपर 1 का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा. वहीं, जेईई एडवांस पेपर 2 का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक किया जाएगा. यहां देखें एग्जाम डेट्स जेईई मेन सेशन 1 की परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी 2023 को होगी, जबकि 1, 2 और 3 फरवरी 2023 को आरक्षित रखा गया है.  वहीं, सेशन-2 की परीक्षाएं 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को होंगी जबकि रिजर्व्ड एग्जाम 13 से 15 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. एग्जाम दो शिफ्ट में- सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 03 बजे से शाम 06 बजे तक चलेगा. उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी किसी भी अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं. एग्जाम सिटी और प्रवेश-पत्र की घोषणा जल्द एनटीए जल्द ही जेईई मेन 2023 जनवरी सत्र की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. इससे पहले जेईई मेन के पहले चरण के लिए परीक्षा केंद्र शहरों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. एडमिट कार्ड में कोई गड़बड़ी होने की स्थिति में, उम्मीदवारों को अधिकारियों को तुरंत 011 - 40759000/011 - 69227700 पर सूचित करना चाहिए या jeemain@nta.ac.in पर मेल कर सकते हैं. दो सेशन में होगी परीक्षा जेईई मेंस का पहला सत्र 24 से 31 जनवरी, 2023 तक आयोजित किया जाना निर्धारित किया गया है. वहीं, दूसरा सत्र 6 से 12 अप्रैल, 2023 तक संचालित किया जाएगा.  एनटीए सुबह और शाम दो पालियों में परीक्षा आयोजित करेगा. पहली पाली में परीक्षा नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली में तीन बजे से छह बजे तक परीक्षा होगी. इस डिटेल्स की होगी जरूरत जेईई मेंस पहले सेशन का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर लॉगइन करना होगा. इसके बाद जेईई मेन आवेदन संख्या, जन्म तिथि और अन्य क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी. इसके बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखेगा. कैसा होगा जेईई मेन एग्जाम जेईई मेन 2023 के पेपर पैटर्न में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) और न्यूमेरिकल सवाल शामिल होंगे. पेपर 1- जेईई मेन के बीई, बीटेक पेपर में तीन खंड शामिल होंगे - गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान. इन विषयों से 90 सवाल होंगे. वहीं पेपर 2A- BArc पेपर में तीन खंड शामिल होंगे - गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान. इन विषयों से 90 सवाल होंगे. वहीं पेपर 2A- BArc पेपर में तीन खंड होंगे - गणित, एप्टीट्यूड टेस्ट और ड्राइंग, इनके 82 सवाल होंगे. जबकि पेपर 2बी- जेईई मेन परीक्षा के बी-प्लानिंग पेपर में गणित, एप्टीट्यूड टेस्ट और योजना आधारित 105 सवाल होंगे. ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं. होमपेज पर जेईई मेन 2023 सेशन 1 एडमिट कार्ड लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें. यहां अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करें. जेईई मेन एडमिट एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा. इसे डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर हार्ड कॉपी अपने पास रख लें. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें