JEE Main 2021 का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, jeemain.nta.nic.in पर ऐसे चेक करें
JEE Main Result 2021: जेईई मेन फरवरी 2021 सेशन का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट http://ntaresults.nic.in/resultservices/JEEMainP2-Apr20-auth पर आज यानि कि 7 मार्च को जारी किया जा सकता है.
JEE Main Result 2021: रिजल्ट आज हो सकता है जारी (फोटो- प्रतिकात्मक)
JEE Main Result 2021: रिजल्ट आज हो सकता है जारी (फोटो- प्रतिकात्मक)
JEE Main Result 2021: जेईई मेन फरवरी 2021 सेशन का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट http://ntaresults.nic.in/resultservices/JEEMainP2-Apr20-auth पर आज यानि कि 7 मार्च को जारी किया जा सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट (official website) पर जाकर चेक कर सकेंगे.
फरवरी में हुए थे एग्जाम (JEE Main Exams took place in February)
JEE Main फरवरी 2021 सेशन की परीक्षा देशभर के अलग अलग परीक्षा केंद्रों (centers across) पर 23 फरवरी से 26 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी. वहीं, मार्च सेशन की परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 15 मार्च से 18 मार्च तक आयोजित की जाएगी. इस सेशन के एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख आज यानि 6 मार्च है.
इन संस्थाओं में दाखिले के लिए होता है एग्जाम (IIT, NIT)
आपको बता दें कि जेईई मेन की परीक्षा देशभर के विभिन्न IIT, NIT और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में बी-टेक कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा के तहत 2 पेपर आयोजित किए जाते हैं. पहला पेपर-1 उन परीक्षाओं के लिए आयोजित किया जाता है, जो आईआईटी, एनआईटी और सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में बी-टेक में एडमिशन लेना चाहते हैं. जबकि दूसरा पेपर आर्किटेक्चर और प्लानिंग के कोर्सों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट How to Download JEE Main 2021 Result
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिज्ट लिंक पर क्लिक करना होगा.
रोल नंबर सहित अन्य मांगी गई जानकारी इंटर कर सबमिट करना होगा.
जेईई मेन फरवरी 2021 सेशन का रिजल्ट आपके सामने होगा.
रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
02:55 PM IST