Janjatiya Vikas: जनजातीय सशक्तिकरण आज़ादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के प्राथमिक पहलुओं में से एक रहा है, क्योंकि यह जनजातीय संस्कृति के संरक्षण, समावेशी विकास, आजीविका के अवसरों, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और संवेदनशीलता पर जोर देता है. ज़ी मीडिया (Zee Media) के समर्थन में संस्कृति मंत्रालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव में 'जनजातीय विकास' शुरू करने का ऐलान किया गया, जो संपूर्ण आदिवासी समुदाय के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए अपनी तरह का पहला 360-डिग्री अभियान है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी मीडिया 5 अगस्त 2023 को शाम 7 बजे सेंट्रल विस्टा, इंडिया गेट पर एक 'जनजातीय' कल्चरल नाइट का आयोजन कर रहा है. इस भव्य समारोह में आदिवासी संगीत, नृत्य और फैशन शो की झलक होगी. इस शो में आदिवासी पहनावों और अन्य आयामों का प्रदर्शन किया जाएगा. आगामी ऑन-ग्राउंड कार्यक्रम जनजातीय समुदायों की समृद्ध संस्कृति पर जोर देने, समुदाय, जनजातीय SHG, एजेंसियों और संगठनों को बड़े पैमाने पर मुख्यधारा की आबादी से जुड़ने के लिए सशक्त बनाने के अवसर के रूप में काम करेगा.

'जनजातीय विकास' पहल के माध्यम से, यह आदिवासी समुदायों की अनकही संघर्ष कहानियों को उजागर करने, युवाओं को भारत को एक सांस्कृतिक समृद्ध देश बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में शिक्षित करने और संलग्न करने की योजना बना रहा है. कई अन्य डिजिटल और ऑन-ग्राउंड तत्व भी इस अभियान को बड़ी सफलता बनाने में योगदान देंगे.

भारत सरकार के संस्कृति राज्य मंत्री, अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, जनजातीय विकास अभियान की संकल्पना का उद्देश्य भारत के नागरिकों को समग्र सशक्तिकरण की दिशा में शामिल करना है. आदिवासी समुदाय हमारे समाज में एक अभिन्न भूमिका निभाता है. इसलिए प्रत्येक नागरिक को भारत की गौरवशाली आदिवासी विरासत और संस्कृति को अपनाने के लिए आगे आना चाहिए.'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें