World Record on PM Bday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन के खास अवसर पर जनता ने उन्हें खास तोहफा दिया है. बता दें पीएम के जन्मदिन पर रक्तदान अभियान (blood donation campaign) शुरू किया गया था, जहां जनता ने जमकर हिस्सा लिया और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. स्वास्थ्य मंत्रालय मनसुख मांडविया के अनुसार इस कैंपेन में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने ब्लड डोनेट किया. यह अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें 1 लाख से ज्यादा लोगों इस वर्ल्ड कैंपेन में हिस्सा लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले साल 2014 में 1 दिन में 87,059 लोगों ने ब्लड डोनेट किया था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी इस पर ट्विट कर जानकारी दी और लिखा- '1 लाख पार.' आइए जानते हैं पूरा मामला. 

स्वास्थ्य मंत्री ने किया ट्विट

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शनिवार को 15 दिवसीय रक्तदान अभियान शुरू हुआ और पहले दिन एक लाख से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया जो ‘विश्व रिकॉर्ड’ है. इससे पहले छह सितंबर 2014 को 87,059 प्रतिभागियों ने रक्तदान में हिस्सा लेकर कीर्तिमान स्थापित किया था. यह कार्यक्रम अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आयोजित किया गया था और इसके लिए भारत के तीन सौ शहरों में रक्तदान के 556 शिविर लगाए गए थे.

मांडविया ने खुद भी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बने एक शिविर में रक्तदान किया था और उन्होंने लोगों से ‘रक्तदान अमृत महोत्सव’ पर रक्तदान करने के लिए आरोग्य सेतु ऐप या ई-रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकरण कराने का अनुरोध किया था.

क्या है रक्त अमृत महोत्सव?

इस अभियान की शुरुआत पीएम मोदी के जन्मदिन पर यानी 17 सितंबर को गई. इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया है. यह 15 दिन तक चलेगा.ब्लड डोनेशन के इच्छुक लोग ब्लड बैंक पोर्टल पर रजिस्टर करा सकते हैं. आरोग्य सेतु ऐप पर भी इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले जन्मदिन पर एक ही दिन में 2.5 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बनाया गया था.