सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (PMGKP) के तहत 33 करोड़ से अधिक लोगों को 31,235 करोड़ रुपये की मदद दी है. इसमें PM Jan dhan account में महिलाओं के खाते में 500-500 रुपए भेजे गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण Lockdown के चलते सरकार ने किसान, BPL को मदद देने का ऐलान किया था. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये Lockdown के दौरान लोगों को रसद की कमी न हो, इसलिए यह योजना शुरू की है.

यहां चेक करें नाम

2020 के लिए सरकार pmkisan.gov.in पर नई लिस्ट अपलोड कर रही है. अगर आपने इसमें एप्‍लाई किया है और अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए वेबसाइट पर जाना होगा. इससे पता चल जाएगा कि आपका नाम 6000 सालाना पाने वालों की लिस्ट में है या नहीं. जिन किसानों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है, उनके नाम राज्य, जिला, तहसील, गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं. इसमें सरकार ने सभी लाभार्थियों की पूरी सूची अपलोड कर दी है.

सरकारी खर्च पर नजर

कुल 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के तहत सरकार ने गरीबों को मुफ्त में राशन, महिलाओं और गरीब वरिष्ठ नागरिकों-किसानों को कैश में मदद देने का ऐलान किया था. वित्‍त मंत्रालय के मुताबिक पैकेज के खर्च पर केंद्र और राज्य सरकारें लगातार नजर रख रही हैं. 

PM किसान योजना

बयान के मुताबिक PM किसान योजना के तहत 22 अप्रैल तक किसानों के खाते में 16,146 करोड़ रुपये डाले गए हैं. इस योजना के तहत 8 करोड़ किसानों के खाते में सीधे 2,000 रुपये डाले गए हैं.

जनधन खाता

इसके अलावा 20.05 करोड़ महिला जनधन खाता धारकों को पहली किस्त के रूप में 500-500 रुपये दिये गये हैं. इसके तहत 22 अप्रैल तक कुल 10,025 करोड़ रुपये महिलाओं के खाते में डाले गए. 

Zee Business Live TV

उज्‍ज्‍वला योजना

3.05 करोड़ रसोई गैस सिलेंडर प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना के तहत बुक किये गये हैं. कुल 2.66 करोड़ मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर ग्राहकों को बांटे गए हैं. मनरेगा के तहत मजदूरी भी बढ़ाई गई है. इसे एक अप्रैल से अधिसूचित किया गया है.