Jammu Kashmir, Harayana Assembly Elections Date: चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu-Kashmir Assembly Election) और हरियाणा में चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर 18 सितंबर से एक तक तीन चरणों में मतदान होगा. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर एक अक्टूबर को एक चरण में मतदान होगा. दोनों राज्यों में वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी. जम्‍मू-कश्‍मीर के चुनाव पर पूरे देश की नजर है क्‍योंकि घाटी से आर्टिकल 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा. जम्‍मू-कश्‍मीर के अलावा हरियाणा, महाराष्ट्र में भी इस साल चुनाव होने हैं. 

Jammu Kashmir Assembly Elections Date: 18 सितंबर को पहला चरण, दूसरा चरण 25 सितंबर, तीसरा चरण एक अक्टूबर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इस बहुप्रतीक्षित चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में 42.6 लाख महिलाओं सहित कुल 87.09 लाख मतदाता हैं और इनके मतदान के लिए कुल 11,838 मतदान केंद्र होंगे. पहला चरण 18 सितंबर को होगा. दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा. मतगणना चार अक्टूबर को होगी. 

Haryana Assembly Elections Date: पांच सितंबर को जारी होगी अधिसूचना, 12 सितंबर तक होंगे नामंकन

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना पांच सितंबर को जारी होगी तथा नामांकन 12 सितंबर तक दाखिल किए जा सकते हैं. निर्वाचन आयोग (ईसी) द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नाम वापसी की आखिरी तारीख 16 सितंबर होगी. कुमार ने बताया कि मतदान एक चरण में एक अक्टूबर को होगा तथा चार अक्टूबर को मतगणना होगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा के कुल 90 विधानसभा क्षेत्रों में 2.01 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 95 लाख महिलाएं हैं.

2014 के बाद से जम्‍मू कश्‍मीर में नहीं हुए चुनाव

बता दें कि अभी चुनाव आयोग की ओर से राज्‍यों में होने वाले चुनाव कार्यक्रम की घोषणा को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. पिछले दिनों चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था. वहां की ग्राउंड रिपोर्ट के बाद आज इलेक्शन कमीशन की अहम बैठक होने जा रही है. ऐसे में ये चर्चा है कि आज जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की डेट सामने आ सकती है. मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 2014 में चुनाव हुए थे. उस समय राज्य में PDP-BJP की गठबंधन सरकार थी. 2018 में सरकार भंग हो गई, उसके बाद से वहां अब तक चुनाव नहीं हुए हैं.

इन राज्‍यों के लिए भी हो सकती है घोषणा

हरियाणा और महाराष्‍ट्र में भी इसी साल के अंत तक चुनाव होने हैं. हरियाणा और महाराष्‍ट्र दोनों का विधानसभा कार्यकाल नवंबर में खत्‍म हो रहा है. कार्यकाल खत्म होने से पहले ही विधानसभा चुनाव करवाए जाएंगे. वहीं झारखंड विधानसभा का कार्यकाल भी जनवरी 2025 के पहले हफ्ते में खत्म होने वाला है. पिछली बार महाराष्ट्र हरियाणा और झारखंड के चुनाव एक ही साथ हुए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव आयोग इन राज्यों के लिए भी चुनावी शेड्यूल घोषित कर सकता है.