कोरोना से लड़ाई में ITC की पहल, नेजल स्प्रे के लिए शुरू किया क्लिनिकल ट्रायल
ITC Nasal Spray: ITC कोरोना से रोकथाम के लिए नेजल स्प्रे लेकर आने वाली है. इसके लिए कंपनी ने क्लिनिकल ट्रायल भी शुरू कर दिया है.
ITC Nasal Spray: कोविड-19 से रोकथाम के लिए ITC ने कहा कि वह एक नेजल स्प्रे विकसित कर रहा है. ITC ने पुष्टि की उसने इसके लिए क्लिनिकल ट्रायल भी शुरू कर दिया है.
सूत्रों के अनुसार, ITC लाइफ साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (LSTC), बेंगलुरु के वैज्ञानिकों द्वारा बनाई जा रही इस नेजल स्प्रे को एक बार रेगुलेटरी का अप्रूवल मिलने के बाद सेवलॉन ब्रांड से इसका मार्केटिंग करेगी.
ITC ने कहा नेजल स्प्रे का चल रहा ट्रायल
हालांकि इस पर ITC के एक प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल इस पर अधिक जानकारी नहीं दे सकते हैं, क्योंकि अभी इसका क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है. कंपनी के प्रवक्ता ने इस बारे में भी अधिक जानकारी देने से इंकार कर दिया कि नेजल स्प्रे का क्लिनिकल ट्रायल कहां हो रहा है, रेगुलेटरी के अप्रूवल के बाद इसका प्रोडक्शन कहां होगा और इसे किस ब्रांड के तहत मार्केटिंग किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कोरोना वायरस को रोकने में कारगर है स्प्रे
सूत्रों ने कहा कि कंपनी को एथिक्स कमेटी की मंजूरी मिल गई है और नेजल स्प्रे के लिए क्लिनिकल ट्रायल रजिस्ट्री - इंडिया (CTRI) के लिए रजिस्टर्ड किया गया है. ITC का यह नेजल स्प्रे नाक के रास्ते कोरोना वायरस को रोकने के लिए डिजाइन किया गया है. इसके साथ ही ITC के इस नेजल स्प्रे में हेल्थ अधिकारियों द्वारा बताए गए हाइजिन के मौजूदा उपायों के साथ-साथ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की क्षमता है.
ITC का LSTC साइंस बेस्ड प्रोडक्ट इनोवेशन के लिए कंपनी के अभियान के कोर में शामिल है, ताकि प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की वाइड रेंज का निर्माण किया जा सके. कंपनी के रिसर्च टीम ने कोरोना महामारी के दौरान अपने सेवलॉन ब्रांड के तहत स्वास्थ्य और हाइजिन प्रोडक्ट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.