इजरायल युद्ध से फिलहाल Crude Oil की सप्लाई पर कोई असर नहीं- हरदीप सिंह पुरी
इजराइल-हमास जंग से कच्चे तेल की सप्पलाई चेन में कोई रुकावट नहीं आ रही है. अवेलेबिलीटी और कैपेसिटी के मुद्दों को संभालने में सक्षम.
इजराइल और हमास जंग से पूरी दुनिया पर असर पड़ रहा है कहीं निर्यात का तो कहीं आयात का, यहां तक ही इस जंग से भारत की लेदर इंड्सट्री की भी कमर टूट गई है. लेकिन इसी के चलते केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा कि फिलहाल कच्चे तेल की सप्पलाई चेन में किसी तरह की कोई रुकावट नहीं आ रही है. उनका कहना है कि अवेलेबिलीटी और कैपेसिटी के मुद्दों को वो संभाल सकते हैं. त्योहारों के दौरान ईंधन की कीमतों में कमी करने को लेकर मंत्री ने कहना था कि पिछले दो सालों में जब दुनिया भर में ईंधन की कीमतें बढ़ीं, हमारे देश में इनमें पांच फीसदी की गिरावट आई. उन्होंने कहा कि तेल की कीमतें किसी एक कारक पर निर्भर नहीं होतीं, और सरकार इन चीजों पर अटकल नहीं लगाती है.
इजराइल-हमास जंग से कच्चे तेल पर कोई असर नहीं
इजराइल-हमास संघर्ष के बीच केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी का बड़ा बयान सामने आया है, उन्होने कहा कि फिलहाल कच्चे तेल की सप्पलाई चेन में किसी बाधा की आशंका नहीं है. यह पूछने पर कि क्या संघर्ष का असर तेल आपूर्ति पर पड़ सकता है, पुरी कहा कि अभी तक, सप्पलाई चेन के रपकावट होने की कोई आशंका नहीं है.
39 देशों से करते हैं आयात
हरदीप सिंह पुरी का कहना था कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उपलब्धता और क्षमता, दोनों से संबंधित मुद्दों को आगे संभाला जा सकता है साथ ही उनका कहना था कि आपूर्ति के अपने स्रोतों में विविधता आई है. पहले 27 देशों से आयात करते थे, आज हम 39 देशों से आयात करते हैं.
50 लाख बैरल की खपत
उन्होंने कहा कि आमतौर पर देश में रोज 50 लाख बैरल की खपत होती है. साथ ही अमेरिका से आयात भी बढ़ा है, हम उनसे 20 अरब डॉलर की ऊर्जा खरीदते हैं. त्योहारों के दौरान ईंधन की कीमतों में कमी को लेकर मंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों के दौरान जब दुनिया भर में ईंधन की कीमतें बढ़ीं, हमारे देश में इनमें पांच फीसदी की गिरावट आई. उन्होंने कहा कि तेल की कीमतें किसी एक कारक पर निर्भर नहीं होतीं, और सरकार इन चीजों पर अटकल नहीं लगाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें