IRCTC cruise liner: भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) 18 सितंबर से भारत का पहला स्वदेशी क्रूज लाइनर शुरू करेगा. एक प्राइवेट कंपनी कॉर्डेलिया क्रूज़ (Cordelia Cruises) के साथ गठजोड़ कर वह 18 सितंबर से पहला क्रूज़ शुरू करेगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इसके लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट http://www.irctctourism.com पर की जा सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉर्डेलिया क्रूज भारत का प्रीमियम क्रूज लाइनर है

खबर के मुताबिक, आईआरसीटीसी (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने देश में पहले स्वदेशी लग्जरी क्रूज के प्रचार और मार्केटिंग के लिए वाटरवेज लीजर टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड (Waterways Leisure Tourism Pvt. Ltd) की तरफ से संचालित कॉर्डेलिया क्रूज के साथ हाथ मिलाया है. यह आईआरसीटीसी की टूरिज्म सर्विस के तहत एक और शानदार पेशकश है. कॉर्डेलिया क्रूज भारत का प्रीमियम क्रूज लाइनर है. यह भारत में क्रूज कल्चर को बढ़ावा देने और चलाने की कोशिश है. यह भारतीयों के लिए यह एक शानदार क्रूज लाइनर है जो उन्हें छुट्टियों का यादगार अनुभव कराएगा.

इन जगहों के लिए क्रूज पर घूम सकेंगे

आईआरसीटीसी ने कहा कि क्रूज पर सवार लोगों को गोवा, दीव, लक्षद्वीप, कोच्चि और श्रीलंका जैसे कुछ बेहतरीन भारतीय और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों में घूमने का मौका मिलेगा. कॉर्डेलिया क्रूज 18 सितंबर से अपनी पहली यात्रा शुरू कर रहा है. पहले फेज में मुंबई में अपने बेस के साथ भारतीय लोकेशन लिए रवाना होगा. बाद में मई 2022 से क्रूज को चेन्नई में शिफ्ट कर दिया जाएगा और कोलंबो, गाले जैसे श्रीलंका में त्रिंकोमाली और जाफना के लिए रवाना किया जाएगा. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

कॉर्डेलिया क्रूज के कुछ पॉपुलर कार्यक्रम

कॉर्डेलिया क्रूज पर सफर के दौरान रेस्टोरेंट, स्विमिंग पूल, बार, ओपन सिनेमा, थिएटर, किड्स एरिया, जिम का लुत्फ ले सकेंगे. COVID-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक, चालक दल के सदस्यों को पूरी तरह से वैक्सीन लगाया जाएगा. चालक दल के सदस्यों के लिए हर रोज स्वास्थ्य जांच, प्रति घंटा सफाई और सोशल डिस्टेंशिंग के मानदंडों का भी पालन किया जाएगा. फिलहाल सरकार के आदेश के मुताबिक, क्रूज पर मेहमानों की संख्या भी सीमित होगी. क्रूज पर जरूरी मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.