IRCTC Shirdi Tour Package: धार्मिक स्थल पर घूमने का प्लान है? तो जानिए रेलवे के इस पैकेज के बारे में
IRCTC Shirdi Tour Package: अगर आप भी धार्मिक स्थल पर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यह पैकेज आपके काम आ सकता है. IRCTC आपके लिए यह खास टूर पैकेज लेकर आया है.
IRCTC Shirdi Tour Package: अगर आप भी अकेले या फिर अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो IRCTC का ये टूर पैकेज आपके काम आ सकता है. इस पैकेज में आपको शिरडी और नासिक घूमने का मौका मिलेगा. IRCTC ने इस पैकेज की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है.
जानिए डिटेल्स
इस पैकेज में ट्रैवलिंग का मोड फ्लाइट होगा. वहीं यह पैकेज 17 जून 2022, 15 जुलाई 2022 और 13 अगस्त 2022 पर मौजूद है. यहां यात्रियों को शिरडी, साईं समाधि मंदिर, द्वारिकामई मंदिर, सांई तीर्थ इसके अलावा नासिक में त्र्यम्बकेश्वर और पंचवटी घूमने का मौका मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
IRCTC ने दी जानकारी
IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट कर ये जानकारी दी कि, अगर आप भी धार्मिक स्थल घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो रेलवे आपके लिए यह मौका लेकर आया है. इस कहस पैकेज में आपको 3 दिन और 2 रात रुकने का मौका मिलेगा. इस पैकेज के लिए आपको 18,820 रुपए प्रति व्यक्ति देना होगा. इस पैकेज के प्राइस की बात की जाए तो सिंगल ऑक्युपेसी के लिए 22,230 रुपए प्रति व्यक्ति, डबल ऑक्युपेंसी में 19,110 रुपए प्रति व्यक्ति, ट्रिपल ऑक्युपेंसी में 18,820 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च होगा.
जानिए डिटेल्स
यहां यात्रियों को 2 ब्रेकफास्ट और 2 डिनर मिलेंगे. वही रहने के लिए होटल में रूम दिया जाएगा. लेकिन अगर आप गाइड की सर्विस लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अलग से किराया देना होगा. इसके अलावा स्मारक में प्रवेश फीस के लिए आपको पैसा अलग से देना होगा. लंच के लिए भी आपको अलग से पैसा खर्च करना होगा.
ऐसे करें बुकिंग
इस पैकेज को बुक करने के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट https://irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDA01 पर जाकर करवा सकते हैं.