IPL 2021 : CSK के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने महज 19 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक, मैच के बाद धोनी से मिला ये खास तोहफा
IPL 2021 Yashasvi Jaiswal latest news in hindi: प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखने के लिए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी था.
IPL 2021 Yashasvi Jaiswal latest news in hindi: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के 19 साल के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शनिवार को धमाकेदार पारी खेली. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने महज 19 गेंदों पर ताबड़तोड़ पचास रन जड़ टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखने के लिए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी था.
महज 19 गेंद में 50 रन पूरा करने के साथ ही यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड भी बना लिया. यह बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी आईपीएल इतिहास (Fastest 50 By an Uncapped Player in IPL) का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) से पहले ईशान किशन (Ishan Kishan) मुंबई की ओर से खेलते हुए यह कारनामा कर चुके हैं. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का काम किया था.
यशस्वी जायसवाल को मिला धोनी का ऑटोग्राफ
वहीं मैच के बाद यशस्वी जायसवाल को चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से एक खास तोहफा भी मिला. दरअसल, धोनी ने यशस्वी जायसवाल के बल्ले पर ऑटोग्राफ दिया. धोनी के हाथों ऑटोग्राफ पाने के बाद जायसवाल बेहद खुश नजर आए. वह बल्ले को अपने साथ लिए ही इंटरव्यू देते नजर आए. यशस्वी ने आईपीएल वेबसाइट से बातचीत में कहा कि मैं अपने बल्ले पर धोनी का ऑटोग्राफ लेकर बहुत खुश हूं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
हार के बाद धोनी ने दिया बड़ा बयान
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के बाद कहा कि हमें इस हार को भुलना होगा क्योंकि ऐसे टूर्नामेंट में यह होता रहता है. हमें गलतियों से सबक लेना होगा क्योंकि यह नॉकआउट में भी हो सकता है. हम हर मैच से सीखते हैं. धोनी ने कहा कि आज टॉस हारना भी भारी पड़ा लेकिन रॉयल्स ने शानदार बल्लेबाजी की .हमारा स्कोर कम नहीं था लेकिन बाद में गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आने लगे . उन्होंने अच्छी शुरूआत की और पावरप्ले में मैच हमारे हाथ से निकल गया.