Festive Season: त्योहार से पहले महंगाई पर सरकार ले सकती है बड़ा एक्शन, कल शाम होगी IMG की बैठक
Festive Season: त्योहारी सीजन (Festive Season) में महंगाई पर लगाम लगाने की कोशिश में गुरुवार यानी कि 11 अगस्त 2022 को इंटर मिनिस्ट्रीयल ग्रुप की बैठक बुलाई गई है.
Festive Season: अगस्त का महीना त्योहारी सीजन है. अगस्त में रक्षाबंधन के बाद से त्योहारों की लाइन लग जाएगी. ऐसे में आम जनता को राहत देने के लिए सरकर महंगाई पर बड़ा एक्शन ले सकती है. त्योहारी सीजन (Festive Season) में महंगाई पर लगाम लगाने की कोशिश में गुरुवार यानी कि 11 अगस्त 2022 को इंटर मिनिस्ट्रीयल ग्रुप की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में उपभोक्ता, खाद्य, कृषि, वाणिज्य, उद्योग, पेट्रोलियम और वित्त मंत्रालय के अधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक में महंगाई पर मौजूदा स्थिति और उसको नियंत्रित करने के उपायों पर चर्चा हो सकती है.
किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
गुरुवार (10 अगस्त) को आईएमजी की बैठक होनी है. इस बैठक में अलग-अलग मंत्रालय के अधिकारी तो शामिल होंगे ही, साथ ही बैठक में महंगाई को काबू करने और उस पर लगाम लगाने को लेकर चर्चा होगी. महंगाई के अलावा भी इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
- गेहूं के बढ़ते दाम पर राहत देने के लिए इम्पोर्ट ड्यूटी में छूट पर विचार
- चावल के दाम बढ़ने पर कीमतों और उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक्सपोर्ट पर रेगुलेशन पर चर्चा
- दाल, दलहन के दामों में वृद्धि हुई है उस पर उपभोक्ता, खाद्य मंत्रालय अपडेट देगा
- Edible Oil कीमतों पर सौंपी जाएगी रिपोर्ट
- RBI के आउटलुक पर होगी चर्चा
- अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत और घरेलू बाजार में कीमतों पर भी चर्चा
अबतक सरकार ने क्या कदम उठाए
- जून से अबतक 30% बढ़े चावल के दाम
- मैदा, सूजी महंगी हुई, 14 अगस्त से एक्सपोर्ट पर रेग्युलेशन जारी
- गेहूँ के एक्सपोर्ट पर मई में ही रेगुलेशन लगाया गया
- दाल, दलहन कीमतों पर नजर, स्टॉक लिमिट जारी