Ayodhya International Airport: यूपी के अयोध्या में नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, अयोध्या धाम के लिए दिल्ली से आज इंडिगो की पहली फ्लाइट रवाना हुई. इस फ्लाइट में इंडिगो फ्लाइट के कैप्टन ने अनोखे अंदाज में यात्रियों का स्वागत किया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैप्टन ने अनोखे अंदाज में किया स्वागत

फ्लाइट कैप्टन ने किया अनोखे अंदाज में स्वागत पहली उड़ान के दौरान इंडिगो के पायलट कैप्टन आशुतोष शेखर ने यात्रियों का स्वागत काफी अनोखे अंदाज में किया. अयोध्या की पहली फ्लाइट में जय श्री राम के नारे भी लगे. इसके साथ ही लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. कैप्टन ने कहा-  ये हमारे लिए गर्व की बात. 

पीएम ने किया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम का उद्घाटन किया. बता दें की हवाई अड्डे के चरण 1 को 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम का उद्घाटन किया. हवाई अड्डे के चरण 1 को 1450 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्ग मीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा.