Delhi Traffic: दिल्ली में आज भारत-अफगानिस्तान का मैच, घर से पहले निकलने से पहले चेक करें दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी
Delhi Police Traffic Advisory: दिल्ली में आज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच होने वाला है. इस मैच को लेकर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
Delhi Police Traffic Advisory: दिल्ली में आज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मैच होने वाला है. यह मैच भारत-अफगानिस्तान के बीच होगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले भारत-अफगानिस्तान विश्व कप क्रिकेट मैच को लेकर एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले भारत-अफगानिस्तान विश्व कप क्रिकेट मैच के मद्देनजर लोगों से स्टेडियम के आसपास की सड़कों से आने-जाने को मना किया है. मैच आज मैच आज दोपहर 2 बजे शुरू होगा. आज घर से निकलने से पहले चेक करें ये एडवाइजरी.
ये है दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी विश्व कप क्रिकेट मैच को लेकर आम जनता की सुविधा और सुरक्षा कारणों से, स्टेडियम में और उसके आसपास कुछ यातायात प्रतिबंध लगाए जाते हैं. दरियागंज से बहादुर शाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक सड़कों पर किसी भी भारी वाहन और बसों को अनुमति नहीं दी जाएगी.यात्रियों से अनुरोध है कि वे मैच के दिन यानी 11.10.2023 को दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक निम्नलिखित सड़कों का प्रयोग करने से बचें. इन रास्तों का आज न करें प्रयोग 1. राजघाट से जवाहर लाल नेहरू मार्ग 2. कमला मार्केट से राजघाट तक जवाहर लाल नेहरू मार्ग 3. तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक आसफ अली रोड 4. बहादुरशाह जफर मार्ग से रामचरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट तक स्टेडियम में प्रवेश 1. गेट नंबर 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 7 स्टेडियम के दक्षिणी हिस्से में स्थित है और इन गेटों पर प्रवेश बहादुर शाह मार्ग से जाने दिया जाएगा. 2. गेट नंबर 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14 और 15 सड़क पर स्टेडियम के पूर्वी हिस्से में स्थित हैं और इन गेटों पर प्रवेश अंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के बगल में जवाहर लाल नेहरू मार्ग से जाने दिया जाएगा. 3. गेट नंबर 16, 17 और 18 स्टेडियम के पश्चिमी तरफ स्थित हैं और इन गेटों पर प्रवेश पेट्रोल पंप के पास बहादुर शाह जफर मार्ग से जाने दिया जाएगा. 1. स्टेडियम और उसके साथ लेबल वाहनों के लिए सीमित पार्किंग उपलब्ध है. विंडस्क्रीन पर कार पार्किंग लेवल का प्रदर्शन अनिवार्य है. पार्किंग लेवल पर वाहन का नंबर लिखा होना चाहिए. स्टेडियम के निकट वैध पार्किंग लेबल के बिना वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी. 2. कार पार्किंग लेबल धारकों को रिंग रोड, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, आसफ अली रोड या बहादुर शाह जफर मार्ग ( दिल्ली गेट पर "यू" मोड़ की अनुमति है) का उपयोग करने की सलाह दी जाती है. पार्किंग स्थल P1, P 3 और P 4 में प्रवेश केवल बहादुर शाह जफर मार्ग (पेट्रोल पंप के पास) से होगा. सड़को पर कार पार्क करने की मनाही मैच के दिन बहादुर शाह जफर मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग और रिंग रोड पर राजघाट से आईपी फ्लाईओवर (दोनों कैरिज वे) तक किसी भी वाहन को पार्क करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इन सड़कों पर पार्क किए गए वाहनों को क्रेन द्वारा उठा लिया जाएगा और वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. पार्क और राईड की सुविधा दर्शकों और बिना लेबल वाले वाहनों के लिए उपलब्ध है.अपने वाहनों में आने वाले सभी दर्शक सुविधा का लाभ उठाने या स्टेडियम तक चलने के लिए निम्नलिखित पार्क एंड राइड साइटों तक पहुंच सकते हैं. 1. माता सुंदरी पार्किंग 2. शांति वन पार्किंग 3. वेलोड्रोम रोड के नीचे