एक जगह से दूसरे जगह लोग सामान भेजते हैं. इसके लिए वह स्पीड पोस्ट करते हैं. कूरियर करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है कि डाक या कूरियर से भेजा गया सामान या तो लौट आता है या फिर देरी से पहुंचता है. आपको पता है इसकी एक सबसे बड़ी वजह पार्सल पर पता का गलत तरीके से लिखा जाना है. इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के मुताबिक, अगर लोग लिफाफे पर सही तरीके से पता लिखें तो उनका पार्सल सही समय और सही जगह पर जल्दी पहुंच जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लिफाफे या पार्सल पर पता ऐसे लिखें

इंडिया पोस्ट की वेबसाइट indiapost.gov.in पर दी गई जानकारी के मुताबिक, पार्सल या डाक भेजने वाले को लिफाफे पर पूरा और सही पता लिखें. इसमें पिनकोड लिखना न भूलें. पता साफ और स्पष्ट अक्षरों में लिखें. जिस पते पर आप कुछ भेज रहे हैं, उसका पता लिफाफे के सामने वाले हिस्से में लिखें और भेजने वाले अपना पता लिफाफे के पीछे की तरफ लिखें. पता में पीरीयड्स, कौमा या दूसरे चिह्नों से बचें.

(रॉयटर्स)

लिफाफे पर जब आप पता लिखें तो पता के बाईं ओर, नीचे और दाईं तरफ कम से कम 15 एमएम खाली स्पेस होना चाहिए. अगर डाक भेजने वाली कोई कंपनी है तोकंपनी का लोगो और उसका पता टॉप लेफ्ट कॉर्नर साइड में लिखा जाना चाहिए. दाईं तरफ कॉर्नर पर लगे स्टांप में गैप 10 एमएम होने चाहिए.