रेलगाड़ियों के बेहतर परिचालन के लिए भारतीय रेलवे ने सेंट्रल रेलवे के भादली रेलवे स्टेशन पर नॉन इटरलॉकिंग का काम करने की घोषणा की है. इस काम के लिए रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक की घोषणा की है. इस काम के चलते तीन रेलगाड़ियों के मार्ग में बदलाव किया गया है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन रेलगाड़ियों के मार्ग में किया गया बदलाव

रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनल से गोरखपुर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को 09 सितम्बर को मनमाड़- अंकई- पूर्णा- भुसावल मार्ग से चलाने की घोषणा की है. वहीं गोरखपुर से आते समय भी ये ट्रेन इसी मार्ग से आएगी. वाराणसी से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को 08 सितम्बर को मनमाड़- अंकई- पूर्णा- भुसावल मार्ग से चलाया जाएगा.

यात्रियों की मांग को देखते हुए चलाई गई विशेष गाड़ी

रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने राजस्थान के 'भगत की कोठी' रेलवे स्टेशन से 'ब्यास' ब्यास रेलवे स्टेशन के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ये गाड़ी कुल दो फेरे लगाएगी.राजस्थान स्थित 'भगत की कोठी' रेलवे स्टेशन से ये विशेष ट्रेन ब्यास के लिए 06 सितम्बर को दोपहर 2.05 बजे चलेगी. अगले दिन सुबह 9.15 बजे ये ट्रेन ब्यास पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन ब्यास से 'भगत की कोठी' के लिए 09 सितम्बर को शाम 5.45 बजे चलेगी. 'भगत की कोठी' रेलवे स्टेशन पर ये ट्रेन अगले दिन दोपहर 1.55 बजे पहुंचेगी. रेलवे ने इस ट्रेन में AC थ्री टीयर का एक डिब्बा, स्लीपर क्लास के 13 डिब्बे और 14 जनरल डिब्बे लगाए गए हैं. रास्त में  ये ट्रेन जोधपुर, पीपड रोड जंग्शन, गोटन, मेर्ता रोड, नागौर, बीकानेर व बठिंडा रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.